टेक्नोलॉजी

6,999 रुपये वाला ये दमदार फोन जल्द हो सकता है लॉन्च

Lava O3 Pro को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है क्योंकि फोन को अमेजन पर स्पॉट किया गया है। आपको बता दें कि Lava O3 को इस साल सितंबर में भारत में पेश किया गया था। कंपनी ने अभी तक प्रो वर्जन के लॉन्च की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हालांकि, अमेजन लिस्टिंग से हैंडसेट के डिजाइन, कलर ऑप्शन, फीचर्स और कीमत की जानकारी मिली है। आपको बता दें कि लावा 16 दिसंबर को देश में Lava Blaze Duo हैंडसेट को पेश करेगा। Blaze Duo में पीछे की तरफ एक सेकेंडरी डिस्प्ले शामिल होगा।

Lava O3 Pro की कीमत

Amazon लिस्टिंग के मुताबिक, भारत में Lava O3 Pro की कीमत 4GB + 128GB ऑप्शन के लिए 6,999 रुपये तय की गई है। प्रोडक्ट पेज पर हैंडसेट को लिमिटेड-टाइम डिस्काउंट बैनर के साथ 8,399 रुपये की MRP के साथ लिस्ट किया गया है।

हैंडसेट को ग्लॉसी ब्लैक, ग्लॉसी पर्पल और ग्लॉसी व्हाइट कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है। लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन ‘1-2 दिनों में शिप करने के लिए उपलब्ध होगा।’ इससे साफ तौर पर कहा जा सकता है कि फोन इस हफ्ते के अंत तक भारत में लॉन्च हो सकता है।हालांकि, चूंकि लावा ने अभी तक आधिकारिक तौर पर Lava O3 Pro के लॉन्च की घोषणा नहीं की है। इसलिए यह एक एक्सीडेंटल लिस्टिंग हो सकती है। ऐसे में कंपनी द्वारा कुछ भी आधिकारिक तौर पर कहे बिना किसी भी जानकारी को गंभीरता से नहीं लिया जा सकता।

Lava O3 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

लिस्टिंग के मुताबिक, Lava O3 Pro में 6.56 इंच की HD+ (720 X 1,600 पिक्सल) LCD स्क्रीन है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें ऑक्टा-कोर Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 4GB रैम और 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फोन के 64GB ऑप्शन में भी उपलब्ध होने की उम्मीद है और इसमें 4GB वर्चुअल रैम एक्सपांशन का सपोर्ट भी दिया जा सकता है। लिस्टिंग के अनुसार, हैंडसेट Android 14 पर चलता है।अमेजन प्रोडक्ट पेज पर प्रमोशनल बैनर से पता चलता है कि Lava O3 Pro में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। इस फोन में 5,000mAh की लिथियम-पॉलीमर बैटरी मिलेगी। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, वाई-फाई, GPS, 3.5mm जैक और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। सेफ्टी के लिए, फोन में फेस अनलॉक फीचर और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट दिया गया है। हैंडसेट का डाइमेंशन 164 x 76 x 8 मिमी और वजन 201 ग्राम होने की जानकारी मिली है।

Related Articles

Back to top button