चरखी दादरी। बिजली बिल न भरने वाले उपभोक्ताओं पर बिजली निगम सख्ती करने जा रहा है। हाल ही में अधिकारियों ने 8178 उपभोक्ताओं की डिफॉल्टर सूची तैयार करवाई है। इन उपभोक्ताओं पर करीब 25.70 करोड़ का बिजली बिल बकाया है। इसकी रिकवरी के लिए अधिकारी कनेक्शन काटो मुहिम चलाएंगे, जो मंगलवार से शुरू हो जाएगी। इसके लिए बाकायदा टीमों का गठन कर दिया गया है।
अधिकारियों का कहना है कि एक लाख रुपये से कम आय वाले उपभोक्ताओं को अभियान के दौरान विशेष छूट देकर 3600 रुपये जमा करवाए जाएंगे और इसके बाद उनका कनेक्शन भी चालू कर दिया जाएगा।
बकाया बिल राशि की बात करें तो डिफाॅल्टर उपभोक्ता पर बिजली निगम का 25 करोड़ 70 लाख रुपये से अधिक बिल बकाया है। घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं पर सर्वाधिक साढ़े 8 करोड़ की राशि बकाया है। इस श्रेणी के 5700 से अधिक उपभोक्ता डिफॉल्टर सूची में शामिल हैं। 92 सरकारी भवनों के बिजली कनेक्शनों का बिल भी नियमित रूप से नहीं भरा जा रहा है और इसके चलते ये कनेक्शन भी डिफॉल्टर सूची में शामिल हैं। सोमवार को अगर ये बिल जमा करवा देते हैं तो सही, वरना मंगलवार से कनेक्शन काटने के लिए टीमें प्रतिष्ठानों पर जाना शुरू हो जाएंगी।
शहर में हैं 30 हजार कनेक्शन
दादरी के जिले बनने के बाद बिजली कनेक्शन संख्या बढ़ी है। शहर में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या करीब 30 हजार है। इनमें से 4178 उपभोक्ता ही बिजली निगम में समय पर बिजली बिल जमा करवा रहे हैं। वहीं, 4178 उपभोक्ता ऐसे हैं जो गत मई से ही डिफॉल्टर सूची में शामिल हुए हैं।
इस श्रेणी के इतने उपभोक्ताओं पर इतनी बिल राशि बकाया
कनेक्शन श्रेणी – उपभोक्ता संख्या – बकाया राशि
घरेलू कनेक्शन – 5703 – 8,50,70,784
वाणिज्य – 1940- 6,75,18,928
ट्यूबवेल – 312 – 52,49,768
सरकारी कनेक्शन – 92 – 2,2000000
(नोट: इनके अतिरिक्त 131 अन्य डिफाल्टर उपभोक्ताओं की तरफ निगम का 7,09,22,3 47 रुपये बकाया है।)
चार टीमों का किया गया गठन
बकाया बिल राशि की रिकवरी के लिए बिजली निगम अधिकारियों ने चार टीमों का गठन किया हुआ है। इन टीमों को अलग-अलग क्षेत्रों की जिम्मेदारी देकर डिफॉल्टर उपभोक्ताओं की सूची सौंपी गई है। सोमवार से ये टीमें उपभोक्ताओं के घर पहुंचकर बिजली कनेक्शन काटने की प्रक्रिया शुरू कर देगी।
सभी डिफाॅल्टर उपभोक्ता सोमवार तक अपनी बकाया बिल राशि भर दे। इसके बाद मंगलवार से बिजली निगम के अधिकारी डिफाल्टर उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने का अभियान शुरू करेंगे। अगर किसी परिवार की वार्षिक आय एक लाख से कम है और उसका बिजली कनेक्शन कटा हुआ है तो वो महज 3600 रुपये भरकर कनेक्शन चालू करवा सकता है। – गौरव कुमार, एसडीओ, बिजली निगम