राष्ट्रीय

9 साल के रिश्ते के बाद गर्लफ्रेंड के सामने आई लड़के की सच्चाई, प्यार ठुकराने पर बॉयफ्रेंड ने कर दिया बड़ा कांड

कहा जाता है कि जिसे सच्चा प्यार हो जाए, तो वो इंसान किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहता है। लेकिन इतना भी तैयार रहना सही नहीं, जिसके बाद इंसान को जेल जाना पड़ जाए। बेंगलुरु से एक मामला सामने आया है, जहां लड़की के ठुकराने के बाद प्रेमी ने बड़ा कांड कर दिया है।

बेंगलुरु में एक कपल के बीच 9 सालों से प्यार चल रहा था और दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे। लेकिन जब युवती को ये पता चला कि जिस इंसान से वो प्यार करती है, वो एक बदमाश है और पुलिस की लिस्ट में हिस्ट्रीशीटर है, तो युवती ने अपना प्यार ठुकरा दिया और युवक से दूरी बना ली।

घर पहुंचकर गाड़ियों में लगाई आग

इसके बाद युवक काफी गुस्सा हो गया और फिर वो युवती के घर पहुंच गया और गाड़ियों में आग लगा दी। घटना बेंगलुरु के चन्नमनाकेरे अचुकट्टू पुलिस स्टेशन के पास की है। आरोपी की पहचान राहुल नाम के युवक के रूप में हुई है और वह एक बदमाश है।युवकी द्वारा प्यार ठुकराने के बाद आरोपी राहुल उसके घर गया और युवती को चेतावनी दी की वो उसके अलावा किसी और से शादी न करे। फिर आरोपी ने अपनी प्रेमिका के पिता की दो कारों और एक बाइक में आग लगा दी। आरोपी ने युवती के परिवार को डराने के इरादे से आग लगाई थी।

घटना के मुताबिक, आरोपी राहुल समेत चार लड़के रात के समय युवती के घर पहुंचे थे और उन लोगों ने पहले सुरक्षाकर्मियों को चाकू दिखाकर धमकाया। इस बीच युवती की फोटो दिखाकर पूछा की उसके पास कौन सी कार है। इसके बाद वो लोग अंदर गए और कार का शीशा तोड़ दिया और पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

डकैती और चोरी समेत 18 मामले हैं दर्ज

जिस अपार्टमेंट में युवती रहती है, उसमें करीब 45 परिवार रहते हैं। आग लगने की घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर दमकल गाड़ी ने आग पर काबू पाया। इस घटना में दो कारें जलकर राख हो गई।घटना के संबंध में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने बताया कि, आरोपी राहुल हनुमंतनगर पुलिस स्टेशन में एक हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ हत्या का प्रयास, डकैती और चोरी सहित 18 मामले दर्ज हैं।

Related Articles

Back to top button