96 फिल्में करने वाले साउथ सुपरस्टार का हुआ निधन, किडनी की समस्या बनी जानलेवा

साउथ सिनेमा से दुखद खबर सामने आई है। 96 फिल्में देने वाले दिग्गज अभिनेता शानवास का 71 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके ऐसे दुनिया को अलविदा कह चले जाने से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। आइए उनके फिल्मी सफर पर एक नजर डालते हैं।
शानवास का एक दूसरा परिचय यह भी है कि सुपरस्टार प्रेम नजीर उनके पिता थे। सोमवार देर रात को मलयालम अभिनेता का तिरुवनंतपुरम में निधन हो गया। अभिनेता को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, क्योंकि वह किडनी संबंधी समस्या से लड़ रहे थे। अस्पताल में एडमिट करवाने के कुछ घंटों बाद उन्होंने अंतिम सांस ली।
इस फिल्म से की थी करियर की शुरुआत
शानवास का नाम उन चुनिंदा एक्टर की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जिन्होंने एक्टिंग की दुनिया में अपनी मेहनत से पहचान बनाई और लोगों का प्यार हासिल किया। साल 1981 में उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। बतौर एक्टर उनकी पहली फिल्म प्रेमगीथंगल थी, जिसका निर्देशन बालचंद्र मेनन ने किया था। जब उन्होंने एक्टिंग में शुरुआत की, उस समय वह अंग्रेजी साहित्य में एम.ए. कर रहे थे।
समय के साथ शानवास की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोली। मलयालम और तमिल फिल्मों को मिलाकर उन्होंने कुल 96 मूवीज में काम किया। ऐसा नहीं है कि उन्होंने अपने करियर में एक तरह के किरदारों की भूमिका निभाई थी। रोमांटिक से लेकर खलनायक तक उन्होंने हर रोल को बखूबी निभाया।
2011 में एक्टर ने किया था दमदार कमबैक
शानवास ने एक्टिंग करियर से लंबा ब्रेक भी लिया था। 2011 में उन्होंने चाइना टाउन से दमदार वापसी की, जो सुपरहिट साबित हुई और लोगों ने इसे काफी पसंद किया। इतना ही नहीं, इस फिल्म का नाम उनकी हिट मूवीज की लिस्ट में शामिल किया जाता है। शानवास ने अपने पिता प्रेम नजीर के साथ कीब सात फिल्मों में काम किया था।