मनोरंजन

रोहमन शॉल संग ब्रेकअप के बाद लाइव सेशन के दौरान सुष्म्तिा सेन ने प्यार और सम्मान को लेकर कही ये बात…

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन हमेशा से ही इंडस्ट्री में अपने बेबाक अंदाज और जिंदादिली ​के लिए जानी जाती हैं। वह बिना किसी संकोच फैंस के साथ अपनी जिंदगी से जुड़ी बातें शेयर करती रहती हैं। सुष्मिता का यही अंदाज उन्हें बाकियों से अलग बनाता है। वहीं हाल ही में अपने ब्रेकअप को लेकर काफी सुर्खियों में रहीं हैं। सुष्मिता ने अपने ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ लंबे रिलेशनशिप के बाद अगल होने का फैसला लिया। सुष्मिता ने रोहमन संग अपने ब्रेकअप की जानकारी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी थी। वहीं अब इंस्टग्राम पर लाइव पर आकर उन्होंने फैंस के साथ बातें की। इसी सेशन के दौरान सुष्म्तिा ने प्यार और सम्मान को लेकर बात की है।

सुष्मिता सेन अक्सर ही इंस्टग्राम पर लाइव आती हैं। लाइव सेशन में वह अपने फैंस के पूछे हर सवाल का जवाब बड़े ही प्यार से देनी नजर आती हैं। हाल ही में एक बार फिर से सुष्मिता ने गुरुवार देर रात अपने फैंस से इंस्टग्राम पर लाइव मुलाकात की। इस दौरान उनकी दोनों बेटियां रेने और अलीशा भी थीं। इस दौरान सुष्मिता से एक फैन ने पूछा कि उनके लिए सम्मान का क्या मतलब है? इस पर सुष्मिता ने बड़े ही प्यार से जवाब देते हुए कहा, ‘सम्मान का मतलब मेरे लिए सबकुछ है। क्योंकि प्यार एक ऐसी चीज है जिसे आप पूरी गहराई से महसूस करते हैं और आप उसमें पड़ जाते हैं। यह किताबों और फिल्मों का बिजनेस है जो बहुत अवास्तविक प्यार की यात्रा पर ले जाती है, जहां कोई जिम्मेदारी और समस्या नहीं है।’

वहीं सुष्म्तिा अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहती है, ‘जिस जगह पर सम्मान नहीं है वहां पर प्यार का कोई मतलब ही नहीं है। जिंदगी में प्यार आएगा भी और जगाए भी लेकिन अगर सम्मान है तो प्यार को व्यक्त करने का दूसरा मौका मिल जाता है। वहीं प्यार पर आप जब भी फोकस करते हैं तो जान लें वो अ​स्थाई ही होगा। अगर सम्मान नहीं है तो प्यार पीछे छूट जाता है। मेरे लिए सम्मान इतना मायने रखता है।’

Related Articles

Back to top button