टेक्नोलॉजी

WhatsApp स्टेट्स में इस तरह लगाए GIF इमेज, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

नई दिल्ली, भारत में इन दिनों वॉट्सऐप स्टेट्स काफी पॉप्यलुर हो रहा है। वॉट्सऐप स्टेट्स का इस्तेमाल यूजर्स अपने फोटो और वीडियो को अपने कॉन्टैक्ट के लोगों के साथ शेयर करने के लिए करते हैं। लेकिन वॉट्सऐप स्टेट्स बस फोटो और वीडियो तक ही सीमित नहीं है। वॉट्सऐप स्टेट्स में अपनो टेक्स्ट पोस्ट भी शेयर किए जा सकते हैं। साथ ही वॉट्सऐप पर GiF इमेज लगाकर स्टेट्स को मजेदार बनाया जा सकता है। इसके अलावा WhatsApp पर किसी भी कॉन्टैक्ट को GIF इमेज के जरिए मैसेज रिप्लाई भी किया जा सकता है। इसका तरीका बेहद आसान है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-

कैसे लगाए WhatsApp Gif स्टेट्स 

  1. सबसे पहले WhatsApp ओपन करें।
  2. WhatsApp के टॉप में तीन ऑप्शन chats, Status और Call दिखेंगे।
  3. इसमें से स्टेट्स ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. जहां बॉटम राइट में दो अन्य ऑप्शन फोटो और दूसरा पेसिंग स्टाइल में एडिटिंग ऑप्शन दिखेगा।
  5. इसमें से दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां आपको इमोजी और GiF सेट करने का ऑप्शन मिलेगा।
  6. WhatsApp की तरफ से Gif इमेज को सर्च करने का भी ऑप्शन दिया गया है, जिसे नाम से सर्च भी कर सकते हैं। 
  7. साथ ही टेक्स्ट पोस्ट लिखने का भी ऑप्शन होगा। टेक्स्ट के फॉन्ट और कलर को भी बदलने का ऑप्शन होगा।
  8. इस तरह आप अपने वॉट्सऐप स्टेट्ज को मजेदार बना सकते हैं। 

कैसे Gif से करें रिप्लाई

  1. सबसे पहले जिसे Gif से रिप्लाई करना है, उसका चैट बार ओपन करें।
  2. फिर चैट बैर के लेफ्ट में दिखने वाले इमोजी ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. जहां आपको Gif, स्टिकर और इमोजी के ऑप्शन मिलेंगे।
  4. इस तरह आप यहां से Gif इमेज के जरिए रिप्लाई कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button