Realme C35 स्मार्टफोन 50MP ट्रिपल कैमरे के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और ऑफर्स
नई दिल्ली, Realme C35 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। फोन को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। जबकि 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। फोन को दो कलर ऑप्शन ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग ग्रीन में आएगा। फोन को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से खरीद पर 5 फीसदी छूट दी जा रही है। साथ ही फोन को 416 रुपये प्रतिमाह ईएमआई ऑप्शन पर खरीद पाएंगे। फोन की खरीद पर एक साल की वारंटी दी जा रही है। Realme C35 स्मार्टफोन की पहली बिक्री 12 मार्च की दोपहर 12 बजे शुरू होगी। फोन को फ्लिपकार्ट और रियलमी स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
स्पेसिफिकेशन्स
Realme C35 स्मार्टफोन 6.6 इंच फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का स्क्रीन रिफ्रेश रेट 60Hz है। जबकि पीक ब्राइटनेस लेवव 480 nits है। फोन एंड्राइड 11 पर काम करेगा। प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर फोन को ऑक्टाकोर Unisoc Tiger T616 चिपसेट सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। फोटोग्रॉफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल लेंस और 0.3 मेगापिक्सल ब्लैक एंड व्हाइट कैमरा दिया जाएगा। सेल्फी के लिए Realme C35 स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।
बैटरी और कनेक्टिविटी
पावर बैकअप के लिए Realme C35 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन पावर सेविंग मोड के साथ आएगा। मतलब जब फोन की बैटरी कम होगी, तो फोन गैरजरूरी फंक्शन को बंद करके लंबी बैटरी लाइफ ऑफर करेगा। फोन का वजन 189 ग्राम है। फोन एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट के साथ आएगा। फोन पावर बटन के साथ इंटीग्रेटेड रहेगा। फोन USB Type-C चार्जिंग और 3.5mm ऑडियो जैक सपोर्ट दिया जाएगा।