मनोरंजन

पति को इस तरह परेशान करती नजर आईं मोनालिसा! देखें ये वीडियो…

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के वीडियोज की झलक फैंस को दिखाती रहती हैं. अब मोनालिसा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह पति विक्रम सिंह राजपूत को तंग करती नजर आ रही हैं.

पति संग इस अंदाज में नजर आईं मोनालिसा

मोनालिसा (Monalisa) ने पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ अपना एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उनका रोमांटिक अंदाज नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मोनालिसा पति विक्रांत के साथ काउच पर बैठी हुई हैं. दोनों खूब मस्ती कर रहे हैं. मोनालिसा बार-बार विक्रांत के करीब आने की कोशिश कर रही हैं और विक्रांत उन्हें धक्का मार रहे हैं. कपल का ये वीडियो इंटरनेट पर छा गया है. एक्ट्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘प्यार भी तुझसे…तकरार भी तुझसे…’

रेट्रो लुक में लगाया ग्लैमर का तड़का

वीडियो में मोनालिसा (Monalisa) ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने नॉट क्रॉप टॉप पहना है और इसे उन्होंने ब्लैक कलर की स्कर्ट के साथ पेयर किया है. एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप के साथ अपने बालों को खुला रखा है जिससे उनका लुक और निखरकर आ रहा है. इससे पहले मोनालिसा ने इसी ड्रेस में हॉट फोटोशूट करवाया था जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं.

‘स्मार्ट जोड़ी’ शो में नजर आ रहा कपल

इन दिनों मोनालिसा (Monalisa) टीवी शो ‘स्मार्ट’ जोड़ी में पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ नजर आ रही हैं. कपल को फैंस से बहुत प्यार मिल रहा है. शो में दोनों अक्सर एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं. बता दें कि मोनालिसा (Monalisa) ‘नमक इश्क का’ और ‘नजर’ जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वह ‘बिग बॉस’ के कई सीजन का हिस्सा भी रह चुकी हैं.

Related Articles

Back to top button