कारोबार

सोने की कीमतों में आई उछाल,लेकिन चांदी हुई सस्ती,जानिए आज के लेटेस्ट रेट 

सोने की खरीदारी करने वाले लोगों को आज झटका लगा है। 24 कैरेट गोल्ड (Gold Price Today) के रेट में इजाफा हुआ है। वहीं, चांदी (Silver Price Today) कल का मुकाबले सस्ती हुई है। बता दें, शादियों का सीजन नजदीक है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग नवरात्रि (Navratri 2022) के दौरान सोने और चांदी की खरीदारी कर रहे हैं। 

सर्राफा बाजार में 24 कैरेट गोल्ड का रेट आज बढ़कर 51512 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है। कल शाम को यह 51485 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि कल के मुकाबले में सोने की कीमतों आज 27 रुपये प्रति दस ग्राम का इजाफा देखने को मिला है। वहीं, चांदी की कीमतों में आज 173 रुपये की गिरावट देखने को मिली है। जिसकी वजह से एक किलो चांदी का रेट गिरकर 66445 रुपये प्रति किलो ग्राम हो गया है।

नवरात्रि वाले सप्ताह में सोना हुआ सस्ता, चांदी के भी गिरे दाम

आज 23 कैरेट गोल्ड का रेट बढ़कर 51306 प्रति दस ग्राम हो गया है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड के दाम में आज इजाफा देखने को मिला है। ताजा कीमतें 47185 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई हैं। 

रेट देशभर में सर्वमान्य

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Related Articles

Back to top button