रायपुर में सर्वाधिक 250 समेत राज्य में हैं कोरोना के 1021 सक्रिय मरीज, पाजिटिविटी दर 2.06 प्रतिशत
CG Corona Update रायपुर में सर्वाधिक 250 समेत राज्य में कोरोना के 1021 सक्रिय मरीज हैं। इधर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ते जा रही है। सोमवार को कोरोना के 91 नए मामले सामने आए हैं। पाजिटिविटी दर 2.06 प्रतिशत हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में चार हजार से अधिक सैंपल जांचे गए हैं। इसमें रायपुर में 26, बिलासपुर में 12, कोरबा में सात, जशपुर में आठ, राजनांदगांव में छह समेत अन्य जिलों में मरीज सामने आए हैं। जबकि राज्य में दो जुलाई को 161, एक जुलाई को 129, 30 जून को 167, 29 जून को 126 नए मामले सामने आए हैं।
एयरपोर्ट पर यात्रियों के मांगे जा रहे हैं सैंपल जांच रिपोर्ट
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य में अलर्ट जारी किया है। राज्यों को जोड़ने वाली सीमाओं में चेक पोस्ट पर जांच की जा रही है। वहीं एयरपोर्ट पर भी यात्रियों के सैंपल जांच रिपोर्ट मांगे जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को संक्रमण से बचने के लिए मास्क, शारीरिक दूर व बचाव के अन्य नियमों का पालन करने की सलाह दी है।