Uncategorized

भारतीय सेना में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए है ये बेहतरीन अवसर, लाखों में मिलेगी सैलरी…

भारतीय सेना में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन अवसर है. इसके लिए सेना मुख्यालय चयन बोर्ड ने चीनी भाषा के इंटरप्रेटर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स Indian Army के ऑफिशियल पोर्टल indianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त कैंडिडेट्स सीधे इस लिंक www.indianarmy.nic.in के माध्यम से भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक Indian Army Chinese Language Interpreter Recruitment 2022 Notification PDF पर क्लिक करके भी ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 6 पदों को भरा जाएगा.

Indian Army Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथि:-
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 10 अगस्त 2022

Indian Army Recruitment 2022 के लिए रिक्ति विवरण:-
नागरिक उम्मीदवार – 05 (पुरुष / महिला)
भूतपूर्व सेवा अधिकारी – 01 (पुरुष / महिला)

Indian Army Recruitment 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता:-
सिविलियन उम्मीदवार – मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ चीनी भाषा में ग्रेजुएट ‘या’ किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से दो साल के इंटरप्रेटरशिप डिप्लोमा / एचएसके- IV स्तर के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए.
भूतपूर्व सेवा अधिकारी- न्यूनतम ‘बीएक्स’ ग्रेडिंग के साथ एसएफएल / एईसी ट्रग कॉलेज और केंद्र से चीनी भाषा में दो वर्षों के इंटरप्रेटरशिप डिप्लोमा के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए.

Indian Army Recruitment 2022 के लिए वेतन:-
लेफ्टिनेंट- लेवल 10, रु. 56,100 – 1,77,500 15500/-
कैप्टन – लेवल 10ए, रु. 6,13,00 – 1,93,900 15500/-
मेजर – लेवल 11, रु. 6,94,00 – 2,07,200 15500/-
लेफ्टिनेंट कर्नल – लेवल, रु. 12ए 1,21,200 – 2,12400 15500/-
कर्नल – लेवल 13, रु. 1,30,600 – 2,15,900 15500/-
ब्रिगेडियर- लेवल 13ए, रु. 1,39,600 – 2,17,600 15500/-

Indian Army Recruitment 2022 के लिए चयन प्रक्रिया:-
प्रवीणता परीक्षा- यह परीक्षा 300 अंकों की होगी और तीन हिस्सों में आयोजित की जाएगी अर्थात लेखन, सुनना और बोलना
साक्षात्कार- 200 अंक

Related Articles

Back to top button