देश में पहली बार आयोजित हो रहे शतरंज ओलंपियाड की मशाल रिले पहुंची तिरुवनंतपुरम…
देश में पहली बार आयोजित हो रहे शतरंज ओलंपियाड की मशाल रिले तिरुवनंतपुरम आ चुकी है। केरल के परिवहन मंत्री एंटनी राजू ने शुक्रवार को शहर के जिमी जॉर्ज इंडोर स्टेडियम में जिला कलेक्टर नवजोत खोसा से मशाल भी हासिल कर ली है। साई मीडिया ने ट्वीट कर दिया है, पहली बार चेस ओलंपियाड रिले 22 जुलाई शुक्रवार को तिरुवनंतपुरम पहुंच चुके है। माननीय परिवहन मंत्री एंटनी राजू, केरल गवर्नमेंट ने जिमी जॉर्ज इंडोर स्टेडियम में जिला कलेक्टर नवजोत खोसा और जिला कलेक्टर, त्रिवेंद्रम से मशाल भी हासिल कर ली है। जिसके पूर्व बुधवार को मशाल रिले लक्षद्वीप पहुंच चुके है।
अब तक मशाल रिले अगरतला, नामसाई, डिब्रूगढ़, ईटानगर, लेह, जम्मू, श्रीनगर, धर्मशाला, शिमला, चंडीगढ़, पटियाला, अमृतसर, पानीपत, गुरुग्राम, कुरुक्षेत्र, देहरादून, हरिद्वार, मेरठ, कानपुर, केवड़िया, अहमदाबाद, दांडी, सूरत, जयपुर, दमन, मुंबई, पुणे, नागपुर, पणजी, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, झांसी, गंगटोक, सिलीगुड़ी, कोहिमा, गंगटोक, शिलांग, गुवाहाटी और सिलीगुड़ी, रायपुर, भुवनेश्वर, पुरी, कोणार्क , विशाखापत्तनम, अमरावती, बेंगलुरु, मंगलुरु आदि शहरों की यात्रा भी की है।
मशाल रिले को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पेश किया है और लेह से रिले शुरू हो चुकी है। मशाल रिले तमिलनाडु के महाबलीपुरम में खत्म होने से पहले 40 दिनों के लिए 75 शहरों की यात्रा करने वाली है। शतरंज ओलंपियाड में 200 से अधिक देश भाग लेने वाले है। शतरंज के ग्रैंडमास्टर विभिन्न चिन्हित स्थानों पर मशाल प्राप्त करने वाले है। विश्व के सबसे बड़े शतरंज आयोजन के 44वें संस्करण का आयोजन 28 जुलाई से 10 अगस्त तक चेन्नई के पास महाबलीपुरम में किया जाने वाला है।