रीवा में इस महिला के साथ गैंगरेप का मामला आया सामने, शिकायत करने पर मामले की जांच में जुटी पुलिस
रीवा में एक महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। यूपी की महिला ने एक नवनिर्वाचित सरपंच सहित उसके दोस्त पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इस बात की शिकायत की है। महिला का आरोप है कि जब वह पैदल घर जा रही थी, तब सरपंच और उसके दोस्त ने घर छोड़ने के बहाने बाइक पर बैठा लिया और सूनसान जगह पर दोनों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। फिलहाल महिला की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीड़िता का आरोप है कि वह ग्राम सूती से पैदल जा रही थी तभी रास्ते में उसे बाइक सवार दो युवक मिले। जिनमें से एक जनेह क्षेत्र के चौखड़ा गांव में नवनिर्वाचित सरपंच था जबकि दूसरा सरपंच का दोस्त था। आरोप है कि दोनों उसे गांव छोड़ने के बहाने बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गए और सूनसान जगह पर बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया और मौके से फरार हो गए। इस मामले में पीड़िता ने सरपंच सहित उसके साथी के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है, जिसे पुलिस ने जांच में लिया है। पीड़िता ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की है और न्याय की गुहार लगाई है।
महिला का आरोप- जान से मारने की धमकी दी
महिला का कहना है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। जब वह शिकायत करने जनेह थाने पहुंची तो उसकी शिकायत नहीं लिखी गई। जिसके बाद उसने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की है।
पुलिस जांच में जुटी, चुनावी रंजिश का शक
पुलिस महिला की शिकायत पर घटना की जांच कर रही है। हालांकि ऐसा भी माना जा रहा है कि राजनैतिक प्रतिद्वंदिता के चलते इस तरह के गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। पंचायत चुनाव के चलते मामला चुनावी रंजिश से भी जोड़ा जा रहा है। बहरहाल महिला के द्वारा लगाए गए आरोप में कितनी सच्चाई है यह तो पुलिस की जांच से सामने आएगा। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है और जांच पूरी होने के बाद ही सत्यता सामने आएगी।