भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज
वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अपने टीम की घोषणा कर दी है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को खेला जाना है। इस मुकबाले से एक दिन पहले वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इस टीम में वनडे सीरीज में खेलने वाले ही ज्यादातर खिलाड़ी हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में भी यही टीम खेलने उतरेगी।
भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज से लिए विंडीज टीम की घोषणा की गई। 16 सदस्यीय टीम में बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर की वापसी हुई है। वहीं चोटिल चल रहे शेल्डन काटरेल टीम चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। फाबियान एलेन ने निजी कारणों की वजह से सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।
भारत के साथ पांच टी20 मुकाबले खेलने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी वेस्टइंडीज की टीम को खेलना है। शुक्रवार को इन दोनों ही सीरीज के लिए टीम की घोषणा की गई। 16 सदस्यीय टीम में से ही 13 खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ रखा जाएगा। भारत के खिलाफ 29 जुलाई से 7 अगस्त के बीच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। जबकि न्यूजीलैंड के साथ 10 से 14 अगस्त के बीच सीरीज खेली जाएगी
जानिये वेस्टइंडीज की टी20 टीम
रोवमेन पोवेल, निकोलस पूरन (कप्तान) शिमरोन हेटमायर, डोमनिक ड्रेक, शेमार ब्रूक, जेसन हेल्डर, कायले मिल्स, ब्रैंडन किंस, अल्जारी जोसेफ, अकील हुसेन,डेवोन थामस, ओडिन स्मिथ, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वाल्श, कीमो पाल, ओबेड मैकाय