खेल

अफगानिस्तान में लाइव क्रिकेट मैच के दौरान बम धमाका

अफगानिस्तान में शापेजा क्रिकेट टी20 लीग के एक मुकाबले के दौरान काबुल स्टेडियम में बम ब्लास्ट हो गया। उस समय खिलाड़ी मैदान पर.

अफगानिस्तान में लाइव क्रिकेट मैच के दौरान बम धमाका हो गया। काबुल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर शापेजा क्रिकेट लीग का मुकाबला खेला जा रहा था। बैंड-ए-अमीर ड्रैगन और पामिर जाल्मी के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। इसी दौरान एक स्थानीय पत्रकार ने इसका वीडियो भी शेयर किया है। काबुल पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि विस्फोट एक ग्रेनेड से हुआ। इसमें चार दर्शक घायल हुए हैं। शुरुआत में बताया जा रहा था कि यह सुसाइड बम ब्लास्ट था।

हमले की वजह मुकाबला रोज्रोकना पड़ा
इस हमले की वजह से मुकाबले को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा। खिलाड़ियों को बंकर के अंदर ले जाया गया। एरिया को साफ करने के बाद मुकाबले को फिर से शुरू हुआ। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से बताया गया कि सभी खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और विदेशी सुरक्षित हैं। संयुक्त राष्ट्र के एक शीर्ष अधिकारी रमिज अलकबरोव भी इस दौरान स्टेडियम में मौजूद थे। यूएन ने इसे एक ‘क्रूर हमला’ बताकर अपने बयान में निंदा की है।

Related Articles

Back to top button