Uncategorized

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में चलेगा अंग्रेजी नि:शुल्क बोलना पाठ्यक्रम

दिल्ली कौशल विश्वविद्यालय की ओर से संचालित अंग्रेजी नि:शुल्क बोलना पाठ्यक्रम दिल्ली के सरकारी स्कूलों में चलेगा। इसे लेकर शिक्षा निदेशालय ने परिपत्र जारी किया है।

दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय की ओर से संचालित अंग्रेजी नि:शुल्क बोलना पाठ्यक्रम दिल्ली के सरकारी स्कूलों में चलेगा। इसे लेकर शिक्षा निदेशालय ने परिपत्र जारी किया है। दिल्ली में पाठ्यक्रम को लेकर 50 केंद्र बनाए जाने हैं। इनमें 44 केंद्र दिल्ली के सरकारी स्कूल होंगे। इस कार्यक्रम के 21 अगस्त से शुरू होने को लेकर संभावना जताई गई है। सोमवार से लेकर शनिवार तक दोपहर तीन से लेकर शाम साढ़े सात बजे तक और रविवार को नौ बजे से लेकर दोपहर साढ़े तीन बजे तक पाठ्यक्रम का समय निर्धारित किया गया है।

स्कूल प्रमुखों को पाठ्यक्रम के संबंध में सुविधाएं सुनिश्चित करने को लेकर निर्देश दिए गए हैं। पाठ्यक्रम के लिए उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर https://dseu.ac.in/spoken-english-course/ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसकी आखिरी तारीख 20 अगस्त है। इस पाठ्यक्रम का हिस्सा 16 साल के किशोर से लेकर 35 वर्षीय युवा बन सकेंगे।

Related Articles

Back to top button