खेल

शुभमन गिल ने तोड़ा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड

भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच में 50 ओवर में आठ विकेट पर 289 रन बनाए। इस दौरान सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल के बल्ले से निकले, जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल में अपना पहला शतक लगाते हुए 130 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। शुभमन ने 97 गेंदों पर 15 चौके और एक छक्के की मदद से ये रन बनाए। इस दौरान गिल ने सचिन तेंदुलकर का एक 24 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला।

जिम्बाब्वे में भारत की ओर से बेस्ट इंडिविजुअल स्कोर का रिकॉर्ड इससे पहले तेंदुलकर के नाम दर्ज था। तेंदुलकर ने 1998 में नॉटआउट 127 रनों की पारी खेली थी। गिल ने 130 रनों की पारी के साथ तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला। जिम्बाब्वे में भारत की ओर से बेस्ट ODI इंडिविजुअल स्कोर के मामले में तीसरे नंबर पर अंबाती रायुडू हैं, जिन्होंने 2015 में नॉटआउट 124 रनों की पारी खेली थी।

चौथे नंबर पर फिर से तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 2001 में वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉटआउट 122 रनों की पारी खेली थी। वहीं पांचवें नंबर पर युवराज सिंह हैं। युवी ने 2005 में 120 रनों की पारी खेली थी। भारतीय पारी की बात करें तो गिल के बाद भारत की ओर से दूसरे बेस्ट स्कोरर ईशान किशन रहे, जिन्होंने 50 रन बनाए। उप-कप्तान शिखर धवन ने 40 और कप्तान केएल राहुल ने 30 रनों का योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button