नशा कारोबारियों पर योगी सरकार का एक्शन
यूपी में योगी सरकार नशे के काराेबारियों पर शिकंजा कस रही है। भदोही जिला प्रशासन की ओर से मादक पदार्थों का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान जारी है। शनिवार को शराब माफिया गुलाब जायसवाल की पुलिस ने दो करोड़ 57 लाख 88 हजार 535 रुपये की प्रॉपर्टी को जब्त कर लिया। कार्रवाई डीएम के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि गुलाब जायसवाल व उसका बेटा अनिल जायसवाल निवासी गंगारामपुर थाना दुर्गागंज अवैध शराब का कारोबार करते हैं। आरोपित जिले में 1992 से अवैध/अपमिश्रित शराब का निर्माण व तस्करी जैसे जघन्य अपराध करते आ रहे हैं। उनके हरिकरनपुर गांव में मकान व दुकान जिसकी कीमती 1,47,62,000, गंगारामपुर व सरायभावसिंह स्थित 1.233 हेक्टेयर भूमि जिसकी कीमत 84,69,000 व दो पहिया/चारपहिया वाहन (अर्टिगा कार, बोलेरो वाहन, एस्कॉर्ट ट्रैक्टर, तीन बाइक) अनुमानित कीमत 16,55,000 तथा बैंक खाते में जमा 9,02,534 रुपया समेत कुल दो करोड़ 57 लाख 88 हजार पांच सौ 34 रुपये की की प्रॉपर्टी को डीएम आर्यका अखौरी के गत माह 31 अगस्त के अनुपालन में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया है। गुलाब व उसका बेटा हिस्ट्रीशीटर व टाप टेन के अभियुक्त हैं। आरोपितों के खिलाफ शराब तस्करी, हत्या, शस्त्र अधिनियम, गुंडा व गैंगस्टर सहित गंभीर धाराओं में तीन मामले दर्ज हैं। दावा किया कि आगे भी प्रशासन की ओर से इस तरह की कार्रवाई मादक पदार्थों का कारोबार करने वालों के खिलाफ जारी रहेगा।