रूस यूक्रेन में जंग रुकने का नाम नहीं ले रही, अब यूक्रेन लगातार अपने कई इलाकों पर वापस कब्जा पा रहा
रूस यूक्रेन युद्ध कई प्रयासों के बाद भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के नरम रुख के बावजूद अब युक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की समझौते को तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यूक्रेनी बलों ने खेरसॉन के भी कई इलाकों में अब अपना कब्जा वापस पा लिया है और आगे भी सेना अपने क्षेत्र वापस लेने के लिए जंग जारी रखेगी। वहीं, दक्षिण और पूर्व में रूसी सेना के पीछे हटने के साथ जेलेंस्की ने बुधवार को देर रात वीडियो संबोधन में बताया कि खेरसान शहर के उत्तर-पूर्व में नोवोवोस्क्रेसेन्सके, नोवोहरीहोरिव्का और पेट्रोपावलिवका को मुक्त कर दिया गया है।
दूसरी ओर कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में आज सोनिया गांधी भी शामिल हो गईं हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी बीते कई दिनों से इस पदयात्रा में भाग ले रहे हैं। यह यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और कश्मीर तक चलेगी