राष्ट्रीय

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में टर्म एंड एग्जाम आज से शुरू, पढ़ें पूरी खबर ..

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ( इग्नू ) ने टर्म एंड एग्जाम ( टीईई ) दिसंबर 2022 आज दो दिसंबर से शुरू होगी। यह परीक्षा 9 जनवरी तक ऑफलाइन मोड में सुबह एवं शाम दो पालियों में होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। दिसंबर इग्नू टीईई एग्जाम अंडरग्रेजुएट्स और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए भी आयोजित किए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि परीक्षा में देशभर से तकरीबन 5 से 6 लाख उम्मीदवार हिस्सा लेंगे। 

इस परीक्षा में एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है। आई कार्ड की हार्ड कॉपी के साथ एक आईडी प्रूफ भी ले जाना होगा।  अगर किन्हीं परीक्षार्थी के पास हॉल टिकट नहीं है। उनका नाम केंद्र के परीक्षार्थियों की सूची में मौजूद हैं तो उन्हें वे शामिल करेंगे। परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा हॉल में विवि द्वारा जारी पहचान-पत्र अवश्य लेकर प्रवेश करें। परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं है। परीक्षा के लिए देशभर में 834 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इनमें 18 विदेशों में एवं 85 विभिन्न कारागारों में बनाये गये हैं। हॉल टिकट इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button