राष्ट्रीय

एक्साइज कांस्टेबल के आवेदकों के लिए बड़ी खुशखबरी, वैकेंसी की संख्या में ढाई गुना से ज्यादा का इजाफा

मध्य प्रदेश आबकारी विभाग में निकाली एक्साइज कांस्टेबल (कार्यपालिक) के आवेदकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने वैकेंसी की संख्या में ढाई गुना से ज्यादा का इजाफा किया है। पहले जहां एक्साइज कांस्टेबल के 200 पदों (  51 पद रेगुलर और 149 बैकलॉग ) पर भर्ती होनी थी, वहां अब 462 (  313 पद रेगुलर और 149 बैकलॉग ) पदों पर भर्ती होगी। इसके अलावा आवेदन की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी गई है। पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2022 थी जिसे अब बढ़ाकर 29 दिसंबर कर दिया गया है। ऐसे में जिन इच्छुक युवाओं ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वह अब पांच दिनों के भीतर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आज 10 दिसंबर से शुरू हुई थी। इच्छुक युवा आधिकारिक वेबसाइट http://peb.mp.gov.in या  mponline.gov.in
पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा 20 फरवरी 2023 को प्रस्तावित है। ऑनलाइन परीक्षा भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, सागर, सतना, खंडवा और सीधी में होगी। 

योग्यता – किसी भी विषय में 12वीं पास। 

आयु सीमा – 18 से 33 वर्ष। एससी, एसटी, ओबीसी व सभी वर्गों की महिलाओं को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी। 

कद-काठी संबंधी योग्यता 
पुरुष उम्मीदवार की लंबाई कम से कम 167.5 सेमी हो। पुरुष उम्मीदवार की छाती कम से कम 81 सेमी चौड़ी हो। छाती 5 सेमी फुलाव के साथ 86 सेमी हो।
महिला उम्मीदवार की लंबाई कम से कम 152.5 सेमी हो। 

वेतनमान – 19500-62000 रुपये

परीक्षा – लिखित परीक्षा में 100 नंबर का पेपर आएगा जिसमें एमसीक्यू टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। सामन्य व तार्किक ज्ञान से 40 अंक, बौद्धिक क्षमता व मानसिक अभिरुचि से 30 अंक और विज्ञान व सरल अंक गणित से 30 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे।

अनारक्षित वर्ग को कम से कम 60 अंक, और एससी, एसटी और ओबीसी को कम से कम 50  फीसदी अंक लाने होंगे। 

मेरिट में एक समान अंक आने उस अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी जो आयु में बड़ा होगा। पूछताछ के लिए  18002337899 पर फोन कर या complain.peb@mp.gov.in ईमेल कर संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button