राष्ट्रीय

डाक विभाग ने देशभर में कुल 40,889 पदों के लिए निकाली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया की तारीख ..

डाक विभाग ने देशभर में कुल 40,889 पदों के लिए भर्ती निकाली है। 10वीं पास अभ्यर्थी ग्रामीण डाक सेवकों के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्र 16 फरवरी तक अपना आवेदन कर सकते हैं। सबसे अधिक 7987 पद उत्तर प्रदेश सर्किल में है। वहीं बिहार से 1461 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

अभ्यर्थी indiapostgdsonline. gov. in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन मेधा के आधार पर होगा। मेधा सिर्फ 10वीं में प्राप्ताकों के आधार पर बनेगी। ग्रामीण डाक सेवक की इस भर्ती के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर, डाक सेवक के पद भरे जाएंगे। दसवीं में गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में पास होना अनिवार्य है।

वर्ग पद

सामान्य 18122

ओबीसी 8285

एससी 6020

एसटी 3476

ईडब्ल्यूएस 3955

पीडब्ल्यूडी 292

पीडब्ल्यूडीबी 290

पीडब्ल्यूडीसी 362

पीडब्ल्यूडीडीई 87

राज्यों में पदों की संख्या-

राज्य पद

बिहार 1461

ओडिशा 1382

पंजाब 766

राजस्थान 1684

तमिलनाडु 3167

तेलंगाना 1266

यूपी 7987

उत्तराखंड 889

बंगाल 2127

आंध्र प्रदेश 2480

असम 407

छत्तीसगढ़ 1593

दिल्ली 46

गुजरात 2017

हरियाणा 354

Related Articles

Back to top button