खेल

सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए इस सीजन का पहला शतक जड़ा

शानदार शनिवार को आज आईपीएल 2023 के दो मुकाबले खेले जाने हैं। एक तरह फैंस को डबल धमाल देखने को मिलेगा, जहां पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम दिल्ली कैपिटल्स और से भिड़ेगी, जबकि दूसरे मैच में पंजाब किंग्स का सामना मेजबान लखनऊ सुपर जाएंट्स से होगा। चार में से तीन टीमें अच्छी नजर आई हैं, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स को अपने पहले दो प्वाइंट्स की तलाश होगी। ऐसे में आरसीबी बनाम डीसी मैच शानदार होगा। आइए इन दो बड़े मुकाबलों से जुड़ी अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-

कब और कहां खेला जाएगा RCB vs DC और LSG vs PBKS मैच?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होगा। यह दोनों मैच आज यानी 15 अप्रैल को खेले जाने हैं।

कितने बजे शुरू होगा RCB vs DC और LSG vs PBKS मैच?

RCB vs DC मैच भारतीय समयानुसार 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, जबकि दिन का दूसरा मुकाबला LSG vs PBKS के बीच शाम 7 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा। दोनों ही मैच के टॉस दिए गए समय से 30 मिनट पहले होंगे।

RCB vs DC और LSG vs PBKS मैच टीवी पर और ऑनलाइन कैसे देखें?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स व लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम पंजाब किंग्स मुकाबले का टीवी पर लुत्फ आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर उठा सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन अलग-अलग भाषाओं में इन दोनों मैचों का मजा उठाने के लिए आप जियोसिनेमा पर लॉगिन कर सकते हैं। यहां आप फ्री में आईपीएल मैचों की स्ट्रीमिंग देख पाएंगे। वहीं, मैच से जुड़ी रोचक खबरों के लिए आप लाइव हिंदुस्तान के आईपीएल पेज पर विजिट कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button