खाना -खजाना

इस आसान रेसिपी से घर पर बनाएं Bakery Style Coffee Cake

सामग्री :

  • मैदा- 2 कप
  • दही- 3/4 कप
  • चीनी- 1/4 कप पिसी हुई
  • वैनिला एसेंस- 1 छोटा चम्मच
  • मिल्क चॉकलेट- 1 कप
  • रिफाइंड वेजिटेबल ऑयल- 1/3 कप
  • अखरोट- 1 कप
  • बेकिंग सोडा- 1 छोटा चम्मच
  • बटर- 2 बड़े चम्मच
  • कॉफी पाउडर- 4 छोटे चम्मच
  • बेकिंग पाउडर- 1 छोटा चम्मच
  • व्हिप क्रीम- 4 बड़े चम्मच
  • नमक- चुटकी भर
  • गर्म पानी- 1/2 कप
  • फ्रेश क्रीम- 1 कप

विधि :

  • बेकरी स्टाइल कॉफी केक बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में दही लें।
  • फिर इसमें चीनी और बेकिंग सोडा डालें और अच्चे से मिला लें।
  • इसके बाद इस मिक्चर को अच्छी तरह से सेट होने के लिए अलग रख दें।
  • फिर एक बड़े बाउल में मैदा, बेकिंग पाउडर और चुटकी भर नमक डालें और छन्नी से छानकर अलग रख दें।
  • इसके साथ ही, इसमें 3 छोटे चम्मच कॉफी पाउडर और गर्म पानी डालें और अच्छे से मिलाकर अलग रखें।
  • अब दही वाले मिश्रण में वैनिला एसेंस और कॉफी लिकर डालें और मिक्स करें।
  • इसके बाद इस मिक्चर को सूखी सामग्री में डालें और अच्छे से मिला लें।
  • फिर इसके ऊपर से रिफाइंड ऑयल डालें और फिर से एक बार और मिक्स करें।
  • इसके बाद इस तैयार बैटर को केक टिन में डालें और इसके ऊपर से अखरोट डालकर बेक करें।
  • फिर एक कढ़ाई में फ्रेश क्रीम, कॉफी पाउडर, मिल्क चॉकलेट और बटर डालें और गर्म कर लें।
  • इसके बाद इसे ठंडा करके एक स्क्वीज बोतल में भर लें।
  • फिर दूसरी तरफ आइसिंग के लिए व्हिप क्रीम में कॉफी लिकर डालकर अच्छे से फेंट लें।
  • इसके बाद आधी क्रीम को पाइपिंग बैग में भरकर आधी को आइसिंग के लिए रख लें।
  • अब केक को बोर्ड में शिफ्ट करके दो अलग भागों में बांट लें।
  • इसके बाद बेस पर क्रीम लगाएं अच्छे से फैला लें।
  • अब इसके ऊपर दूसरा बेस रखकर क्रीम डालें और स्मूथ तरीके से फैलाएं।
  • बस फिर इसे व्हिप क्रीम और अखरोट से गार्निश करके सर्व करें।

Related Articles

Back to top button