टेक्नोलॉजी

डुअल एम्प्लीफायर और 2-वे स्पीकर के साथ लॉन्च हुए सैमसंग के इयरबड्स

सैमसंग ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में Galaxy Buds 3 Series को लॉन्च किया है। इस सीरीज में दो डिवाइस Galaxy Buds 3 और Galaxy Buds 3 Pro ईयरबड्स को शामिल किया गया है। इसके अलावा इस इवेंट में Galaxy Watch 7, Galaxy Watch 7 Ultra, Galaxy Z Fold 6 और Flip 6 को भी लॉन्च किया गया है।

गैलेक्सी बड्स 3 और बड्स 3 प्रो में कंपनी ने एक बड़ा बदलाव किया है। इन डिवाइल में गैलेक्सी AI को पेश किया गया है। इसके लुक की बात करें तो ये एपल एयरपॉड्स प्रो के समान एक नए स्टेम डिजाइन में आ रहा है। आइये इस डिवाइस के बारे जानते हैं।

Samsung Galaxy Buds 3 Series की कीमत

  • सैमसंग गैलेक्सी बड्स 3 और गैलेक्सी बड्स 3 प्रो की कीमते सामने आ गई है।
  • भारत में Samsung Galaxy Buds 3 की कीमत 14,999 रुपये है, जबकि Galaxy Buds 3 Pro की कीमत 19,999 रुपये तय की गई है।
  • बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी बड्स 3 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगी। इन डिवाइस को 24 जुलाई से उपलब्ध कराया जाएगा।
  • कलर ऑप्शन की बात करें तो Samsung Galaxy Buds 3 सीरीज दो कलर ऑप्शन- व्हाइट और सिल्वर कलर में आते हैं।

Samsung Galaxy Buds 3 प्रो के स्पेसिफिकेशन

  • सैमसंग गैलेक्सी बड्स 3 प्रो में ‘कैनल टाइप’ डिजाइन है।
  • ये ईयरबड्स में प्लेनर ट्वीटर और डुअल एम्प्लीफायर के साथ बेहतर 2-वे स्पीकर दिए गए हैं, जो क्रिस्टल-क्लियर साउंड एक्सपीरियंस देते हैं।
  • इसमें एक नया अल्ट्रा हाई-क्वालिटी ऑडियो है, जो SSC कोडेक के साथ डबल सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है।
  • ये ML पर आधारित एक नया प्री-ट्रेन्ड मॉडल है , जो अलग-अलग नॉइस एन्वायरमेंट में स्पीकर की मूल आवाज को परिवर्तित करता है, ताकि आपको बेहतरीन लिस्निंग और कॉलिंग एक्सपीरियंस मिल सके।
  • Samsung Galaxy Buds 3 Pro में बेहतर 2-वे 10.5mm डायनामिक + 6.1mm प्लाना ड्राइवर्स दिए गए हैं।
  • इसके अलावा इनमें 3 माइक्रोफोन और एक VPU (वॉयस पिकअप यूनिट) भी है।
  • गैलेक्सी बड्स 3 प्रो में 53mAh की बैटरी और केस में 515mAh की बैटरी मिलती है। ये आपके डिवाइस को ANC ऑन के साथ 26 घंटे की लाइफ और ANC ऑफ के साथ 30 घंटे की लाइफ मिलती है।
  • इस डिवाइस में आपको ANC (एक्टिव नॉइज कैंसलेशन), एम्बिएंट मोड और वॉयस डिटेक्शन की सुविधाा मिलती है।

Samsung Galaxy Buds 3 के स्पेसिफिकेशन

  • सैमसंग गैलेक्सी बड 3 में ओपन टाइप डिजाइन है। इसके अलावा इस डिवाइस में अल्ट्रा-हाई क्वालिटी ऑडियो, 24-बिट हाई-फाई की सुविधा मिलती है।
  • इसमें आपको डायरेक्ट मल्टी-चैनल और 360 ऑडियो के साथ सिंगल-वे 11mm डायनेमिक ड्राइवर दिया गया है।
  • इस डिवाइस में भी आपको तीन माइक्रोफोन, VPU (वॉयस पिकअप यूनिट) और SSC (सैमसंग सीमलेस कोडेक) हाई-फाई, SSC UHQ (सैमसंग प्रोप्राइटरी) AAC और SBC कोडेक्स मिलते हैं।
  • डिवाइस में ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी दी गई है और इसके अलावा ANC सपोर्ट और IP57 रेटिंग भी है।
  • Galaxy Buds 3 में 48mAh की बैटरी है, जबकि चार्जिंग केस में 515mAh की बैटरी है।
  • कंपनी का कहना है कि ANC ऑन होने पर यह 24 घंटे और ANC ऑफ होने पर या 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है।

Related Articles

Back to top button