दुनिया के सबसे पावरफुल एआई को तैयार कर रहे हैं एलन मस्क
Elon Musk अपने कारनामों के लिए जाने जाते हैं। फिलहाल मस्क ने एक नया खुलासा किया कि X का नया एआई स्टार्टअप xAI ने LLM मॉडल ग्रोक की टेस्टिंग और ट्रेनिंग शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यह अब तक का सबसे शक्तिशाली AI क्लस्टर है। मस्क ने इसके बारे में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी दी है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
बीते कुछ सालों में एआई ने दुनिया भर के कोने-कोने में अपनी जगह बनाना शुरू कर दिया है। लगभग हर क्षेत्र में एआई का इस्तेमाल किया जा रहा है। लगातार बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण कंपनी भी एआई की दौड़ का हिस्सा बन गई है।
गूगल, OpenAI और मेटा ने अपने एआई चैटबॉट के साथ इसकी शुरुआत कर दी है। अब हमेशा चर्चा में रहने वाले एलन मस्क ने भी एक बड़ी घोषणा कर दी है। X के एआई स्टार्टअप xAI ने अपने लार्ज लैंग्वेज मॉडल, Grok को प्रशिक्षित करना शुरू कर दिया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
सबसे पावरफुल AI को तैयार कर रहे मस्क
ग्रोक के बारे में दावा किया गया है कि यह दुनिया का सबसे शक्तिशाली AI ट्रेनिंग क्लस्टर है।
जानकारी के लिए बता दें कि ये क्लस्टर टेनेसी के मेम्फिस में स्थित है।
इसमें कुल 100,000 Nvidia H100 AI चिप्स शामिल किए गए हैं।
xAI मस्क का नया स्टार्टअप है, जो बड़े स्तर पर लगातार काम कर रहा है।
एक्स पर दी जानकारी
टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसके विकास की जानकारी दी है।
इस पोस्ट में कंपनी के मालिक ने xAI, X, Nvidia और अन्य कंपनियों के सहायता की सराहना की है ।
इसके साथ मस्क ने क्लस्टर की बेहतर क्षमताओं पर जोर देते हुए कहा कि यह दुनिया का सबसे शक्तिशाली AI प्रशिक्षण क्लस्टर है।
क्यों जरूरी है ये अपडेट
यह बदलाव एक रिपोर्ट के आने के लगभग दो हफ्ते बाद हुआ है, जिससे पता चला कि xAI और Oracle ने 10 बिलियन डॉलर सर्वर डील पर बातचीत समाप्त कर दी है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि मस्क अपना खुद का डेटा सेंटर बना रहे हैं और इसके लिए AI चिप्स खरीद रहे हैं। इसकी खबर की पुष्टि मस्क ने X पर एक पोस्ट के माध्यम से की।
बता दें कि xAl 100,000 H100 सिस्टम को खुद ही तैयार कर रहा है, ताकि कम समय में इसे तैयार किया जा सकें।
मस्क ने बताया कि xAI अगस्त में ग्रोक 2 जारी करेगा और ग्रोक 3 दिसंबर में उपलब्ध होगा।
ग्रोक 2 फाइनट्यूनिंग और बग फिक्स से गुजर रहा है और इसके अगले महीने रिलीज होने की संभावना है।