अन्तर्राष्ट्रीय

नेपाल में दुर्घटनाग्रस्त विमान का मिला ‘ब्लैक बाॅक्स’, जांच टीम को सौंपा गया

नेपाल के अधिकारियों ने दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बाक्स गुरुवार को खोज निकाला और जांच समिति को सौंप दिया। एक दिन पहले बुधवार को त्रासद दुर्घटना में चार वर्षीय एक बच्चे समेत 18 लोगों की मौत हो गई और पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया। नागरिक उड्डयन प्राधिकार के उप महानिदेशक हंसराज पांडे ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बाक्स मिल गया और आवश्यक कार्रवाई के लिए गठित जांच टीम को सौंप दिया गया।

नागरिक उड्डयन प्राधिकार के पूर्व महानिदेशक रतीशचंद्र लाल की अगुआई में गठित जांच समिति में चार अन्य विशेषज्ञ शामिल हैं। यह समिति 45 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। सौर्य एयरलाइंस के पोखरा जा रहे बांबार्डियर सीआरजे-200 विमान में 19 लोग सवार थे।

उड़ान भरने के बाद विमान में लगी आग 

बुधवार को त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई। हादसे में मरने वालों में दो क्रू सदस्य, एयरलाइन के तकनीकी कर्मचारी और चार वर्षीय बच्चा समेत एक परिवार के तीन लोग शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button