राजस्थान

राजस्थान: रात भर से बारिश जारी, जयपुर पानी-पानी

राजस्थान में मानसून ने फिर से पलटी मारी है। बीते एक सप्ताह से मानसून की रफ्तार मंद पड़ी थी। लेकिन अब यह फिर से सक्रीय हो गया है। राजधानी जयपुर में सीजन की सबसे ज्यादा बरसात हुई है। बुधवार देर रात से जारी बारिश गुरुवार सुबह तक लगातार होती रही। मौसम विभाग के अनुसार सुबह साढ़े पांच बजे तक ही जयपुर में 133 एमएम यानी चार इंच बारिश रिकॉर्ड हो चुकी।

मौसम विभाग के अनुसार आज जयपुर और भरतपुर संभागों में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। बीते 24 घंटों में करौली जिलें में सबसे ज्यादा 80 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।

जयपुर में द्रव्यवती उफान पर, चपेट में आई कार
जयपुर में तेज बारिश के चलते आज द्रव्यवती नदी अपने पूरे उफान पर है। पानी ओवरफ्लो होकर पुल के उपर से होकर गुजरने लगा है। जिससे नदी के दोनों तरफ से आवागमन बंद हो गया है। महारानी फार्म पर एक चालक ने तेज बहाव में रास्ता पार करने के लिए कार उतार दी। लेकिन, कार बहाव को पार नहीं कर सकी और पुल के किनारे पर लगी फेंसिंग में फंस गई। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से कार चालक को बाहर निकाला गया।

बेसमेंट ढहने से पिता और दो बच्चे फंसे
जयपुर के विश्वकर्मा 17 नंबर रोड पर बारिश के चलते एक मकान ढह गया, जिससे बेसमेंट में एक पिता और दो बच्चे फंस गए। स्थानीय लोगों ने प्रशासन को इसकी सूचना दे दी है।

स्कूलों में हुई छुट्टी
जयपुर के स्कूलों में भी आज छुट्टी कर दी गई। वहीं, कोर्ट में आज बार काउंसिल ने नो एडवर्स ऑर्डर की मांग की है।

ध्वज नगर में स्थित चौमूं पुलिस थाने में बारिश का पानी भर गया है। इस कारण देर रात से पुलिसकर्मी परेशान हो रहे हैं।

आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट, इन11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
गुरुवार को प्रदेश के कई स्थानों पर भारी वर्षा हो रही है। इसे देखते हुए अब राज्य आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। विभाग की ओर से 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इनमें अजमेर, ब्यावर, चूरू, दौसा, डीडवाना, कुचामन, दूदू, जयपुर, जयपुर ग्रामीण,झुंझुनू और केकड़ी में भारी बारिश के साथ आंधी/बिजली/तेज हवा चलने की चेतावनी भी जारी की गई है।

Related Articles

Back to top button