राजस्थान
राजस्थान में आज फिर भारी वर्षा की चेतावनी, इन जिलों में भी मूसलाधार बारिश का अलर्ट
राजस्थान में मानसून की सक्रियता बढ़ते ही प्रशासन के हाथ-पैर फूलने लगे हैं। गुरुवार को बारिश के चलते कई लोगों की मौत हो गई। राज्यपाल हरिभाऊ ने भी जयपुर में अतिवृष्टि पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल से फोन आपदा प्रबंधन के लिए प्रभावी प्रबंध करने के लिए कहा। भारी बारिश के चलते जयपुर में सभी राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों में आज अवकाश घोषित कर दिया गया है।
मौसम विभाग ने शुकव्रार सुबह 7 बजे जयपुर, टोंक, भीलवाड़ा, अजमेर, पाली, नागौर और बीकानेर में मध्यम से तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट तीन घंटों के लिए जारी किया गया है। रात दो बजे तक जयपुर में 70 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की जा चुकी थी। लगातार बारिश से जयपुर में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।