Zomato जल्द लॉन्च करेगा District App
फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) अपने बिजनेस को बढ़ाने की योजना बना रहा है। कंपनी अब जल्द ही ‘District’ ऐप लॉन्च करने वाला है। नए ऐप की जानकारी जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने दी है। उन्होंने इससे संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट किया है।
डिस्ट्रिक्ट ऐप की सर्विस
जोमैटो इस ऐप के जरिये यूजर को मूवी टिकट और शॉपिंग आदि की सुविधा देगा। कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ने बताया कि वह इस ऐप के जरिये लाइफस्टाइल सेगमेंट में उतरेगी। इस ऐप में यूजर शॉपिंग के साथ स्टेकेशन जैसे सर्विस का लाभ उठा पाएंगे। इस ऐप में डाइनिंग, मूवी टिकट बुकिंग, इवेंट बुकिंग आदि सर्विस शामिल हैं।
डिस्ट्रिक्ट ऐप को लेकर जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने शेयरहोल्डर्स को लिखे लेटर में कहा कि डाइनिंग आउट, स्पोर्ट्स टिकटिंग, लाइव परफॉर्मेंस, शॉपिंग, स्टेकेशन जैसे सर्विस को एक ही प्लेटफॉर्म पर इंटीग्रेट कर दिया जाएगा। अभी तक यूजर को डाइनिंग की सुविधा जोमैटो ऐप पर मिल रही थी। डिस्ट्रिक्ट ऐप के लॉन्च होने के बाद डाइनिंग सर्विस को जोमैटो से हटाकर डिस्ट्रिक्ट ऐप पर शिफ्ट कर दिया जाएगा।
डिस्ट्रिक्ट ऐप के रोल-आउट की तारीख
डिस्ट्रिक्ट ऐप को अभी रोल-आउट नहीं किया गया है। इसके रोल-आउट को लेकर कंपनी द्वारा कोई अधिकारिक जानकारी भी नहीं दी गई है। हालांकि, कंपनी ने साफ बता दिया है कि वह अपने बिजनेस के विस्तार के लिए लाइफस्टाइल सेगमेंट में कदम रखने वाली है।
BookMyShow को मिलेगी टक्कर
BookMyShow जैसे सर्विस ऐप को डिस्ट्रिक्ट ऐप चुनौती देगी। अभी मूवी टिकट, फ्लाइट बुकिंग, इवेंट बुकिंग या फिर स्टेकेशन के लिए कई यूजर BookMyShow ऐप का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में उम्मीद है कि जोमैटो का नया ऐप यानी डिस्ट्रिक्ट ऐप बुक माय शो जैसे ऐप्स को टक्कर देगी।