पंजाब

भारतीय जत्थे के साथ पाकिस्तान गए सिख परिवार के साथ लाहौर में लूट

भारतीय जत्थे के साथ पाकिस्तान गए एक सिख परिवार को पुलिस वर्दी पहने लुटेरों ने लाहौर में लूट लिया। लाहौर पुलिस ने प्रभावित श्रद्धालुओं से शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार कंवलजीत सिंह और उसके परिवार के सदस्य जत्थे के साथ श्री गुरु नानक देव जी की जयंती पर पाकिस्तान गए थे। परिवार के सदस्य ननकाना साहिब से लौटने के बाद लाहौर के गुलबर्ग इलको की लिबर्टी मार्केट में खरीदारी करने गए। वहां एक दुकान के बाहर पुलिस की वर्दी में आए दो व्यक्तियों ने उनको रोका और पूछताछ करने लगे। इसके बाद उनके एक ओर ले गए और हथियारों की नोक पर उनसे आभूषण, ढाई लाख रुपये की भारतीय करेंसी और एक लाख पचास हजार रुपये पाकिस्तान करेंसी लूट ली। 

जब परिवार ने इसका शोर मचाया तो मार्केट में आसपास के दुकानदार इक्ट्ठा हो गए और प्रभावित परिवार को इलाके के पुलिस स्टेशन ले गए। इस परिवार ने पुलिस, पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और औकाफ बोर्ड के अधिकारियों से शिकायत भी की है। पुलिस अधिकारियों ने प्रभावित को उनके नुकसान की भरपाई करवाने का आश्वासन भी दिया है।

Related Articles

Back to top button