पंजाबराज्य

पंजाब : मान सरकार ने 1080 करोड़ में खरीदा गोइंदवाल थर्मल प्लांट

गोइंदवाल थर्मल प्लांट खरीदने के बारे में पावरकॉम ने सोशल मीडिया पर पुष्टि की है। अब उपभोक्ताओं को दस रुपये की बजाय पांच रुपये यूनिट बिजली मिलेगी। 

पंजाब सरकार ने गोइंदवाल थर्मल प्लांट खरीद लिया है। पावरकॉम ने सोशल मीडिया पर इस बारे में पुष्टि की है। अब उपभोक्ताओं को दस रुपये की बजाय पांच रुपये यूनिट बिजली मिलेगी। सरकार ने 540 मेगावाट के निजी जीवीके गोइंदवाल थर्मल प्लांट को 1080 करोड़ रुपये में खरीदा है। प्लांट का नया नाम गुरु अमर दास थर्मल पावर प्लांट होगा।

Related Articles

Back to top button