पंजाब

 पंजाब: 10वीं-12वीं के इन पेपरों की तारीखों में बदलाव

 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)की 15 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षाओं से पहले बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की डेटशीट में कुछ बदलाव किया है। 

जानकारी के मुताबिक 10वीं का तिब्बती पेपर जो 4 मार्च को आयोजित होना था उसके लिए अब 23 फरवरी की तारीख तय की गई है। वहीं 16 फरवरी को होने वाला रिटेल पेपर अब 28 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। इसी तरह 12वीं के लिए फैशन स्टडीज का  11 मार्च को होने वाला पेपर  21 मार्च  कर दिया गया है। 

सीबीएसई बोर्ड के तमाम छात्र  बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/ पर जाकर कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का रीवाइज्ड टाइमटेबल देख सकते हैं।  गौरतलब है कि सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर  13 मार्च 2024 तक चलेंगी। वहीं सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चलेंगी। 

Related Articles

Back to top button