राज्यहरियाणा

हरियाणा : गुलशन ढाबा के सामने शराब कारोबारी की अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या

मृतक की पहचान गांव सरगथल के सुंदर मलिक उर्फ सुंदरा के रूप में हुई है। कारोबारी स्कॉर्पियो पर सवार था। अज्ञात हमलावरों ने करीब पौने नौ बजे अंधाधुंध फायरिंग की। पुलिस टीम मौके पर जांच करने में जुटी है।

हरियाणा के सोनीपत में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 के सामने मुरथल स्थित गुलशन ढाबे पर स्कॉर्पियो गाड़ी सवार शराब कारोबारी की अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी। हमलावरों ने इस दौरान करीब 20 से 25 राउंड फायर किए हैं। सूचना के बाद एसीपी संदीप धनखड़ और मुरथल थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

मूलरूप से गांव सरगथल फिलहाल आईटीआई चौक के पास रहने वाले शराब कारोबारी सुंदर मलिक उर्फ सुंदरा (36) रविवार सुबह करीब पौने नौ बजे मुरथल स्थित गुलशन ढाबा परिसर में मौजूद थे। उसी दौरान आए हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने करीब 20 से 25 राउंड फायर किए हैं। संदीप मलिक की मौके पर ही मौत हो गई। ढाबा संचालक ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button