हरियाणा ईडी के टीम ने भाजपा नेता संदीप के शाहाबाद स्थित आवास व गांव यारा स्थित फैक्ट्री पर अचानक दस्तक दी थी। शुक्रवार रात करीब 12 बजे तक यह कार्रवाई जारी रही, जिस दौरान सुरक्षा भी कड़ी रखी गई।
कुरुक्षेत्र में भाजपा नेता एवं समाजसेवी संदीप गर्ग के ठिकानों पर ईडी ने शुक्रवार आधी रात को अपनी कार्रवाई पूरी की, जिसके बाद टीम लौट गई। जांच के दौरान टीम को क्या बरामद हुआ, फिलहाल यह पता नहीं चल पाया। बताया जा रहा है कि टीम अपने साथ कुछ दस्तावेज व तीन से चार सूटकेस लेकर गई है। आशंका जताई जा रही है कि इनमें नकदी थी।
वीरवार को दोपहर के करीब टीम संदीप के शाहाबाद स्थित आवास व गांव यारा स्थित फैक्ट्री पर अचानक दस्तक दी थी। इनके साथ ही उनके दूसरी जगहों पर स्थित ठिकानों पर भी कार्रवाई की गई। शुक्रवार रात करीब 12 बजे तक यह कार्रवाई जारी रही, जिस दौरान सुरक्षा भी कड़ी रखी गई।
किसी को आवास व फैक्ट्री में आने-जाने नहीं दिया गया। यह भी बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान संदीप व उसके परिवार के लोग घर पर नहीं थे और टीम को भी पीछे के दरवाजे ही प्रवेश करना पड़ा था। वहीं पूरे परिवार के मोबाइल भी बंद रहे जबकि संदीप गर्ग के टीम जान के बाद भी संपर्क नहीं हो पा रहा।