राज्यहरियाणा

हरियाणा: अब एक मंच पर आया भजनलाल, देवीलाल व जिंदल परिवार

हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। हिसार शहर की राजनीति में ओपी जिंदल व भजनलाल परिवार एक-दूसरे के विरोधी होते थे, वह अब एक मंच पर नजर आए हैं। वहीं, प्रदेश की राजनीति में भजनलाल-देवीलाल परिवार हमेशा राजनीतिक विरोधी रहा था।

राजनीति में कभी धुर विरोधी रहे भजनलाल, देवीलाल और ओपी जिंदल परिवार वीरवार को एक मंच पर नजर आए। हिसार लोकसभा से पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल के बेटे चौधरी रणजीत सिंह को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है। उनके चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल के पोते एवं आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई मंच पर उपस्थित रहे। प्रदेश की राजनीति में भजनलाल-देवीलाल परिवार हमेशा राजनीतिक विरोधी रहा था।

वहीं, हिसार शहर की राजनीति में ओपी जिंदल व भजनलाल परिवार एक-दूसरे के विरोधी थे। स्वर्गीय ओपी जिंदल की पत्नी पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल उसी मंच पर मौजूद रहीं। राजनीति परिवारों की यह नजदीकियां कितनी सफल रहेंगी, यह तो समय ही बताएगा। देवीलाल परिवार को दो हिस्से इनेलो व जजपा अपने अलग-अलग प्रत्याशी उतारेंगी। परिवारों के इस गठजोड़ का असर लोकसभा के बाद विधानसभा चुनाव में भी दिखेगा।

मंच पर नहीं दिखे अभिमन्यु-कुलदीप
भाजपा के कद्दावर नेता कैप्टन अभिमन्यु और हिसार से सांसद रह चुके कुलदीप बिश्नोई कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। हालांकि कुलदीप के विधायक पुत्र भव्य बिश्नोई न सिर्फ मौजूद रहे, वरन उन्होंने सावित्री जिंदल से आशीर्वाद भी लिए। कैप्टन अभिमन्यु भी इस सीट से टिकट के दावेदार थे। अभिमन्यु और कुलदीप का नहीं पहुंचना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा।

Related Articles

Back to top button