स्थानीय नेशनल हाईवे नंबर 11 पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रेवाड़ी की टीम ने आरटीए विभाग की सहायता से कार्रवाई करते हुए 11 ओवरलोड वाहनों को पकड़ा। इन सभी वाहनों पर आरटीए विभाग ने 7 लाख 28 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। सीएम फ्लाइंग की इस कार्रवाई से ओवरलोड वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। एक वाहन को खनन विभाग द्वारा सीज भी किया गया है।
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता रेवाड़ी की टीम द्वारा ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए छापे मार कार्रवाई की गई। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की ओर से एएसआई सचिन कुमार व आरटीए विभाग की ओर से सहायक सचिव प्रदीप शर्मा तथा उनकी टीम इस कार्रवाई में शामिल रहीं। नेशनल हाईवे नंबर 11 पर गांव सराय सुरानी के पास ट्रकों को रोक कर चेक किया गया। ट्रकों का तोल करवाया गया तो 11 वाहन ओवरलोड निकले। इन सभी वाहनों पर आरटीई विभाग ने 7 लाख 28 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। वहीं, चेकिंग के दौरान एक ट्रक बिना माइनिंग की ई रवाना पर्ची के पाया गया। इसको खनन विभाग द्वारा सीज कर दिया गया। वहीं इस ट्रक पर जुर्माना बाद में लगाया जाएगा।



