राज्यहरियाणा

फतेहाबाद में नशे में मिला कॉलेज बस का चालक…

महेंद्रगढ़ में स्कूल बस हादसे में छह बच्चों की मौत के बाद से पूरे प्रदेश में स्कूलों बसों की जांच का अभियान जारी है।

फतेहाबाद ट्रैफिक पुलिस और आरटीए टीम द्वारा सोमवार को स्कूल बसों की जांच की गई। जांच में बहबलपुर स्थित एक कॉलेज बस का ड्राइवर शराब के नशे में मिला। अब तक पांच बसों को इंपाउंड किया गया है।

ट्रैफिक पुलिस और आरटीए टीम द्वारा संयुक्त रूप से स्कूल बसों की जांच की गई। टीम ने पहले बिगड रोड पर बसें जांची। इसके बाद पुराना बस स्टैंड पर स्कूल बसों का निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान बहबलपुर स्थित मुख्तियार सिंह मेमोरियल कॉलेज बस का ड्राइवर शराब के नशे में मिला। बस में विद्यार्थियों व स्टाफ को ले जाया जा रहा था। ट्रैफिक पुलिस ने जब एल्कोहल मीटर से जांच की तो चालक नशे में मिला। वहीं चालक सतीश ने कहा कि उसने रात को शराब पी थी।

निरीक्षण के दौरान कई निजी बसों में सीसीटीवी नहीं मिले तो कई बिना परमिट दौड़ती हुई मिली। बस के बोनट पर भी बच्चे बैठे मिले। टीम ने पांच बसों को इंपाउंड किया है और दो के चालान काटे हैं।

वहीं टोहाना में आरटीए की कार्रवाई के खिलाफ टोहाना खंड में निजी स्कूल तीन दिन की हड़ताल पर हैं। ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर हेतराम ने बताया कि अभियान जारी है और एक-एक बस जांची जा रही है।

Related Articles

Back to top button