राज्यहरियाणा

किसान आंदोलन का असर: हिसार में 11 ट्रेनें रहेंगी रद्द

किसानों ने अपनी मांगों को मनवाने के लिए पंजाब के शंभू बॉर्डर पर पक्का मोर्चा लगा रखा है। जिसका असर अंबाला मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों पर पड़ा  रहा है। वहीं, इसका आंदोलन का असर हिसार में भी देखने को मिला है।

उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल पर किसान आंदोलन के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। सोमवार को नौ ट्रेनें रद्द रहीं। इसी प्रकार मंगलवार को 11 ट्रेनें रद्द रहेगी। ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने से यात्रियों की मुश्किलें काफी बढ़ गई है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 04487, रोहतक-हांसी, ट्रेन संख्या 04488, हांसी-रोहतक, ट्रेन संख्या 04746, लुधियाना-हिसार, ट्रेन संख्या 04571, भिवानी-धुरी, ट्रेन संख्या 04575, हिसार-लुधियाना, ट्रेन संख्या 04574, लुधियाना-भिवानी, ट्रेन संख्या 04576, लुधियाना-हिसार, ट्रेन संख्या 14654, अमृतसर-हिसार, ट्रेन संख्या 04743, हिसार-लुधियाना सोमवार को रद्द रही।

मंगलवार को ट्रेन संख्या 04571, भिवानी-धुरी, ट्रेन संख्या 04572, धुरी-सिरसा, ट्रेन संख्या 04573, सिरसा-लुधियाना, ट्रेन संख्या 04574, लुधियाना-भिवानी, ट्रेन संख्या 04575, हिसार-लुधियाना, ट्रेन संख्या 04576, लुधियाना-हिसार, ट्रेन संख्या 04743, हिसार-लुधियाना, ट्रेन संख्या 04744, लुधियाना-चूरू, ट्रेन संख्या 04745, चूरू-लुधियाना, ट्रेन संख्या 04746, लुधियाना-हिसार, ट्रेन संख्या 04488, हांसी-रोहतक ट्रेन मंगलवार को रद्द रहेगी। 24 अप्रैल को ट्रेन संख्या 04571 भिवानी-धुरी, ट्रेन संख्या 14654, अमृतसर-हिसार और ट्रेन संख्या 14653, हिसार-अमृतसर ट्रेन रद्द रहेगी।

कटरा से लौट रहे रेलयात्री की मौत
कटरा जम्मू से आ रही ट्रेन में जाखल जंक्शन पर हृदयघात से एक रेलयात्री की मौत हो गई। दिल्ली की नई बस्ती मंगोलपुरी निवासी परिवार सोमवार को माता वैष्णो देवी कटरा से दर्शन करके ट्रेन से लौट रहा था। इसी दौरान जाखल जंक्शन से पहले ही 42 वर्षीय जोगिंद्र की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी। इसलिए परिवार ने टीटी से जाखल स्टेशन पर उनके प्राथमिक उपचार की अपील की। टीटी ने जाखल के स्टेशन अधीक्षक सीएस दहिया को सूचना दी।

रेलवे सुरक्षा बल ने एंबुलेंस के माध्यम से यात्री को जाखल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, वहां चिकित्सक ने जोगिंद्र को मृत घोषित कर दिया। जाखल जंक्शन पहुंचने पर व्यक्ति को एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी ले जाया गया। मगर, डॉक्टर ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया।परिजनों के अनुसार जोगिंद्र पहले भी बीमार थे। हर दो दिन के बाद उन्हें डायलिसिस करवाना पड़ता था। सोमवार को उन्हें दिल्ली जाकर इलाज करवाना था। सीएचसी जाखल के एसएमओ डॉ. राजेश क्रांति ने बताया कि आरपीएफ ने जोगिंद्र को सांस लेने में दिक्कत बताई थी, लेकिन अस्पताल आने से पहले उनकी मृत्यु हो चुकी थी।

Related Articles

Back to top button