राज्यहरियाणा

रेवाड़ी में कबाड़ के गोदाम में भीषण आग

रेवाड़ी जिले के दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित साबन पुल के पास स्क्रैप के गोदाम में मंगलवार की रात आग लग गई। गोदाम में प्लास्टिक का सामान होने के कारण आग तेजी से फैलती चली गई। पहले बावल दमकल विभाग की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची। उसके बाद रेवाड़ी से भी दो दमकल की गाड़ियां बुलाई गई। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

बावल पुलिस के अनुसार दिल्ली की एक फर्म ने साबन पुल से करीब 200 मीटर अंदर स्क्रैप का गोदाम बनाया हुआ हैं। इस गोदाम में कंपनियों से निकलने वाला स्क्रैप रखा जाता है। गोदाम में प्लास्टिक फोम काफी ज्यादा रखा हुआ था। मंगलवार की रात अचानक गोदाम में आग लग गई। आग की सूचना के बाद पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन आग काफी ज्यादा फैल चुकी थी। हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया कि आग किस वजह से लगी। आग की वजह शार्ट सर्किट भी हो सकती हैं। साथ ही नुकसान का आंकलन भी गोदाम के मालिक के आने के बाद ही पता चल पाएगा।

Related Articles

Back to top button