पंजाबराज्य

बठिंडा में ईवीएम मशीन खराब

जिला बठिंडा के पोलिंग बूथों पर जहां वोटिंग का काम चल रहा है, वहीं जिले के गांव सैनेवाला में ई.वी.एम. मशीनें खराब होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि मशीनें खराब होने के कारण 2 घंटों से पोलिंग बूथों पर लोग परेशान हो रहे हैं। फलहाल गांव में वोटिंग को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

सुबह 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

लंबी में 0 प्रतिशत
भुच्चो मंडी में 3 प्रतिशत
बठिंडा शहरी में 10 प्रतिशत
बठिंडा ग्रामीण में 5 फीसदी
तलवंडी साबो में 7 फीसदी

मौड़ 5 प्रतिशत
मानसा में 4 फीसदी
सरदूलगढ़ में 0 फीसदी
बुढलाडा में 11 फीसदी

Related Articles

Back to top button