राज्यहरियाणा

अंबाला: लोको पायलट ने दरकिनार किया सिग्नल, पढ़ें पूरी ख़बर

पहले खड़ी मालगाड़ी से दूसरी टकराई तो पास से गुजर रही यात्री ट्रेन के भी दो कोच क्षतिग्रस्त हुए। मुख्य रेलवे सेफ्टी कमिश्नर मामले की जांच करेंगे, घायल लोको पायलटों से भी पूछताछ होगी। हादसे के बाद अंबाला-लुधियाना रेलवे लाइन दिनभर बाधित रही। रात आठ बजे संचालन शुरू हुआ।

5500 करोड़ से तैयार किए गए आधुनिक डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर रविवार तड़के लगभग चार बजे ट्रेन हादसा हो गया। प्रथम दृष्टया यह हादसा मालगाड़ी के लोको पायलट की लापरवाही से हुआ। बताया जा रहा है कि उसने सिग्नल को (ओवरशूट) दरकिनार करते हुए मालगाड़ी का संचालन जारी रखा और वह पहले से ही ट्रैक पर खड़ी दूसरी मालगाड़ी से जा टकराई।

हादसे में जहां मालगाड़ी के डिब्बे इधर-उधर बिखर गए तो वहीं मालगाड़ी का इंजन बेपटरी होकर अंबाला-लुधियाना की मुख्य अप लाइन पर पलट गया और वह नजदीक से गुजर रही ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन नंबर-04681 कोलकाता-जम्मूतवी के एसएलआर और जरनल कोच से जा टकराया। गनीमत रही कि स्पेशल ट्रेन की गति धीमी थी।

अचानक जोरदार आवाज सुनकर यात्री ट्रेन के लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दी और ट्रेन रुक गई। जब उसने इंजन से उतरकर मौके का मंजर देखा तो हैरान रह गया। चारों तरफ धुंआ फैला था और मालगाड़ी के डिब्बे व इंजन एक दूसरे पर चढ़े हुए थे। हादसे के बाद कोलकाता-जम्मूतवी के क्षतिग्रस्त दो कोच को काटकर अलग किया गया और ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

79 ट्रेनों का संचालन प्रभावित, यात्री रहे परेशान
अंबाला-लुधियाना रेल सेक्शन पर मालगाड़ी के हादसाग्रस्त होने से 79 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। इस दौरान 62 ट्रेनों को बदले मार्ग से संचालित किया गया। वहीं तीन ट्रेनों को बीच रास्ते रद्द करके एक को पुन: संचालित और 12 ट्रेनों को पूर्णतौर पर रद्द रखा गया।

वहीं रेल मार्ग प्रभावित होने से अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का तांता लग गया और वो ट्रेनों की जानकारी लेने के लिए इधर-उधर भटकते नजर आए। कुछ यात्री बसों से नई दिल्ली की तरफ रवाना हो गए क्योंकि उन्हें आगामी सफर के लिए दूसरी ट्रेन पकड़नी थी। रिफंड को लेकर भी रेल कर्मचारी कार्यवाही में जुटे रहे। लगभग 16 घंटे बाद रात आठ बजे के करीब मुख्य रेलवे लाइन दुरुस्त हो पाई और सुरक्षा जांच के बाद ट्रेनों का संचालन आरंभ कर दिया गया।

बदले मार्ग से संचालित
ट्रेन नंबर 12588 साहनेवाल-चंडीगढ़-अंबाला के रास्ते, 22462 व 11078 लुधियाना-धूरी-जाखल, 12204,12014,12716,12484, 12460, 14618, 12054, 14662, 19326, 14682, 22462, 11078, 22551, 12355, 11077, 12237, 12413, 12331, 22431, 13005, 14053, 15707, 13307, 12919, 22439, 12446, 20808, 15708, 22488, 22430, 12414, 22552, 22478,12473, 12029,12497, 22429, 14673, 14617, 12357, 14674, 04652, 22424,12380, 12920, 12478, 22125, 12715, 12459, 22477, 12053, 12903, 12013,20807,22487,15211, 14681, 22461 व ट्रेन नंबर 04580 को बदले मार्ग से चलाया गया।

बीच रास्ते रद्द/संचालित
ट्रेन नंबर 04690, 04501 व 04523 को बीच रास्ते रद्द किया गया और ट्रेन नंबर 04502 को बीच रास्ते से पुन: गंतव्य की तरफ भेजा गया।

पूर्णतौर पर रद्द
ट्रेन नंबर 04503, 04567, 04568, 04524, 04579, 04593, 04594, 04577, 04504, 04582, 04689 व 06997 को पूर्णतौर पर रद्द रखा गया।

डीएफसीसीआईएल कॉरिडोर के न्यू सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास यह हादसा हुआ है। इस सेक्शन पर पहले ही एक मालगाड़ी खड़ी थी, जिसे दूसरी मालगाड़ी के लोको पायलट ने नहीं देखा और सिग्नल पार करते हुए टक्कर मार दी। मालगाड़ी के इंजन के पलटने से यात्री ट्रेनों का आवागमन भी प्रभावित हो गया। अब इस मामले की जांच रेलवे सेफ्टी कमिश्नर करेंगे। इसके आधार पर ही आगामी कार्यवाही की जाएगी। मालगाड़ी के लोको पायलट घायल हैं। उपचार के बाद उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। -पंकज गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक, डीएफसीसीआईएल अंबाला।

डीएफसीसीआईएल कॉरिडोर पर मालगाड़ियों के संचालन के दौरान यह हादसा हुआ है। इससे अंबाला से लुधियाना की तरफ जाने वाली अप व डाउन की मुख्य लाइन बाधित हो गई थी, जिन्हें दुरुस्त कर दिया गया है। सुरक्षा जांच के बाद मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है। -मंदीप सिंह भाटिया, डीआरएम अंबाला।

Related Articles

Back to top button