फिरोजपुर। फाइनेंस कंपनी के कारिंदों से तंग आकर एक व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली है। पीड़ित व्यक्ति ने अपनी जमीन पर कर्ज लिया था, उसी को लौटाने को लेकर आरोपी उसे तंग कर रहे थे। थाना लक्खोके बहराम पुलिस ने बुधवार को दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों आरोपी फरार हैं।वीरों बीबी वासी राजा राय ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उन्होंने अपनी जमीन में से 10 मरले जमीन पर प्राइवेट एसके फाइनेंस कंपनी से एक लाख 85 हजार रुपये का कर्ज लिया था। जो ब्याज डाल कर दो लाख 50 हजार रुपये हो गया था। उक्त कंपनी वाले कर्ज लौटाने के लिए उसके पति देश राज (58) पर दबाव डाल रहे थे। इस कारण पति की दिमागी हालत खराब रहने लगी।
महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति ने फाइनेंस कंपनी के कारिंदों से परेशान होकर घर में पड़ी जहरीली दवा निगल कर खुदकुशी कर ली है। पुलिस ने आरोपी एचडीएफसी बैंक के मुलाजिम जयदीप और एसके फाइनेंस कंपनी के एक अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपी फरार हैं।Related Articles
Check Also
Close
-
अजमेर : विधानसभा अध्यक्ष ने किया जापानी संसद का अवलोकन
November 20, 2024