राज्यहरियाणा

सड़क हादसा: टायर फटने से अनियंत्रित कार ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर

कलायत के गांव खरक पांडवा में चंडीगढ़-हिसार राष्ट्रीय मार्ग पर शुक्रवार सायं एक बड़ा हादसा टल गया। कैथल की तरफ जा रही गाड़ी का टायर फटने से मार्ग पर चल रहे लोग सहम गए। अचानक असंतुलित गाड़ी डिवाइडर के ऊपर से उछलकर दूसरी तरफ सड़क के बीच जाकर रुकी। दुर्घटना में कैथल की तरफ से मोटरसाइकिल पर अपने घर गांव सीमला जा रहे सोनू चपेट में आ गया।

बताया जा रहा है कि हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि मोटरसाइकिल सवार सोनू जख्मी हो गया। दुर्घटना को देखते ही खरक पांडवा में अपना निजी व्यवसाय चला रहे साामजिक कार्यकर्त्ता हेमंत निर्मल व ग्रामीण मदद को दौड़े।

हादसे में घायल के बचाव के लिए आगे आए हेमंत निर्मल ने बताया कि खुद कार चालक ने जख्मी सोनू को जिला अस्पताल पहुंचाने में मदद की। इसके लिए राहगीर से लिफ्ट ली गई। घटना की सूचना मिलते ही कलायत पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। समाचार लिखे जाने तक पुलिस कार्रवाई में लगी थी।

Related Articles

Back to top button