पंजाबराज्य

अमृतपाल सिंह ने एनएसए को लेकर हाईकोर्ट में दी चुनौती

पंजाब दे वारिस व खड़ूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी है। अमृतपाल ने कहा कि एन.एस.ए. की समयावधि बढ़ाना एक तरह से असंवैधानिक है। इस मामले में की सुनवाई आज चीफ जस्टिस कोर्ट में होगी। उसने कहा कि उस पर एन.एस.ए. लगाना सरासरल गलत है। फिलहाल एक साल से अमृतपाल सिंह डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं।

वहीं खड़ूर साहिब से एक निर्दलीय उम्मीदवार रहे विक्रमजीत सिंह ने अमृतपाल की एम.पी. सीट को चुनौती दी है। उन्होंने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि अमृतपाल सिंह ने लोकसभा चुनाव के दौरान नामांकन पत्र में दी जाने वाली जानकारियां जाहिर नहीं की हैं।

नामांकन पत्र में फंड, दान, खर्च, वोट मांगने के लिए धार्मिक स्थलों का प्रयोग, चुनाव कमिश्नर की मंजूरी के बिना सोशल मीडिया पर प्रचार, बिना इजाजत के चुनाव सामग्री छपवाई गई है। अमृतपाल सिंह ने चुनाव संबंधी नियमों का उल्लंघन किया है। उनका नामांकन पत्र अधूरा है जिसे लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है जिसकी सुनवाई अगस्त महीने की 5 तारीख को होगी।

Related Articles

Back to top button