राजस्थानराज्य

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने घोषित की 11 भर्तियों की परीक्षा तिथियां

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने डिप्टी जेलर भर्ती परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। इसके अलावा, आयोग ने कई और भर्तियों की परीक्षाओं की तिथियां घोषित की हैं। इसमें वाइस प्रिंसिपल/सुपरिटेंडेंट (आईटीआई), कनिष्ठ रसायनज्ञ प्रतियोगी परीक्षा, सहायक परीक्षण अधिकारी संवीक्षा परीक्षा, सहायक निदेशक प्रतियोगी परीक्षा भी शामिल है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in. पर जाकर परीक्षा कैलेंडर देख सकते हैं।

ये रही सभी भर्तियों की परीक्षा तिथियां
नए कैलेंडर के मुताबिक डिप्टी जेलर भर्ती परीक्षा का आयोजन 13 जुलाई, 2025 को होगा। डिप्टी जेलर पद के लिए चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और साक्षात्कार से होगा। कारागार विभाग में डिप्टी जेलर के 73 पदों पर भर्ती होनी है। उम्मीदवार आयोग द्वारा घोषित सभी भर्तियों की परीक्षा तिथियां नीचे देख सकते हैं।

भर्ती का नामविभागपरीक्षा तिथि
कनिष्ठ रसायनज्ञ प्रतियोगी परीक्षा, 2024भू-जल विभाग 25.06.2025 (बुधवार)
सहायक परीक्षण अधिकारी संवीक्षा परीक्षा, 2024सार्वजनिक निर्माण विभाग26.06.2025 (गुरुवार)
सहायक निदेशक प्रतियोगी परीक्षा, 2024विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग27.06.2025 (शुक्रवार)
उप कारापाल प्रतियोगी परीक्षा, 2024कारागार विभाग13.07.2025 (रविवार)
उपाचार्य/अधीक्षक, औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगी परीक्षा, 2024कौशल, नियोजन एवं उद्यमित विभाग, प्राविधिक शिक्षा30.07.2025 (बुधवार)

इन भर्तियों की तिथियां भी हुईं घोषित
इसके अलावा आयोग ने छह अन्य भर्तियों की परीक्षा तिथियां भी घोषित की है। आयोग ने एक नोटिस जारी कर एनालिस्ट-कम-प्रोग्रामर/उप निदेशक प्रतियोगी परीक्षा, भूवैज्ञानिक प्रतियोगी परीक्षा, सहायक खनि अभियंता, संरक्षण अधिकारी, सहायक अभियंता और सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती परीक्षा की तिथियां घोषित की हैं।

यहां देखें भर्तियों की परीक्षा तिथियां
आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, एनालिस्ट-कम-प्रोग्रामर/उप निदेशक प्रतियोगी परीक्षा, 2024 के लिए परीक्षा का आयोजन रविवार 17 अगस्त, 2025 को किया जाएगा। वहीं, सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती परीक्षा, 2024 के लिए परीक्षा का आयोजन रविवार 12 अक्तूबर को किया जाएगा। उम्मीदवार नीचे सभी भर्तियों की परीक्षा तिथियां देख सकते हैं।

भर्ती का नामविभागपरीक्षा तिथि
एनालिस्ट-कम-प्रोग्रामर/उप निदेशक प्रतियोगी परीक्षा, 2024सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग17.08.2025 (रविवार)
भूवैज्ञानिक प्रतियोगी परीक्षा, 2024
सहायक खनि अभियंता प्रतियोगी परीक्षा, 2024
खान एवं भूविज्ञान विभाग31.08.2025 (रविवार)
संरक्षण अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा, 2024महिला एवं बाल विकास विभाग07.09.2025 (रविवार)
सहायक अभियंता संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2024 (सिविल, इलैक्ट्रिकल, मैकेनिकल एवं कृषि अभियांत्रिकी)कार्मिक (क-4/2) विभाग28.09.2025 (रविवार)
सहायक सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा, 2024आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग12.10.2025 (रविवार)

Related Articles

Back to top button