झारखंडराज्य

झारखण्ड: अब 21 व 22 सितंबर को होगी स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 (नियमित एवं बैकलॉग) फिर से होगी।

आयोग ने मंगलवार को इस परीक्षा के फिर से आयोजन की सूचना जारी की। यह परीक्षा 21 एवं 22 सितंबर को होगी।

आयोग द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार, इस परीक्षा का परिणाम अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में जारी होगा। इससे पहले पेपर लीक मामले में यह परीक्षा रद्द कर दी गई थी।

लीक हो गई थी 28 जनवरी को आयोजित परीक्षा
पूर्व में यह परीक्षा इसी वर्ष 28 जनवरी को हुई थी। उस समय कुछ केंद्रों पर प्रश्न पत्र लीक हो गया था। आयोग ने इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी।

नामकोम थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज मामले में कहा गया कि परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्न पत्र लीक होने की जानकारी इंटरनेट मीडिया के माध्यम से आयोग को मिली।

विरोध के चलते रद्द करनी पड़ी थी परीक्षा
इस मामले में धारा 467, 468, 420 (120बी), आइपीसी 66 आईटी एक्ट और झारखंड कंडक्ट ऑफ एग्जामिनेशन एक्ट 2001 के तहत मामला दर्ज किया गया।

आयोग ने शुरू में सिर्फ तीसरी पाली की परीक्षा रद्द की थी। लेकिन, विरोध को देखते हुए पूरी परीक्षा को रद्द करना पड़ा। साथ ही चार फरवरी को होनेवाली परीक्षा भी स्थगित कर दी गई थी।

Related Articles

Back to top button