राज्यहरियाणा

आचार संहिता लागू होने के बाद रोहतक में आयोजित ओलंपिक खिलाड़ियों का सम्मान समारोह रद्द

हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद लगी चुनाव आचार संहिता के बाद आज होने वाले रोहतक में ओलंपिक खिलाड़ियों का सम्मान समारोह रद्द कर दिया गया। हरियाणा सरकार के राज्य स्तरीय ओलंपिक में मेडल जीतने वाले और भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सीएम नायब सिंह द्वारा सम्मानित किया जाना था। एमडीयू में आज ओलंपिक के 25 और पैरा-ओलम्पिक के 18 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाना था। यह फैसला आचार-संहिता लागू होने के चलते लिया। खिलाड़ियों और उनके परिजनों को निमंत्रण भेज दिए गए थे। अब समारोह के रद्द होने की सूचना भेजी गई।

बता दें कि रोहतक में आज ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के सम्मान में एक भव्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यह कार्यक्रम महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के फुटबॉल ग्राउंड में संपन्न होना था, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर खिलाड़ियों को सम्मानित करना था। इस अवसर पर ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा, मनु भाकर, अमन सहरावत, सरबजोत, स्वप्निल, और हॉकी टीम के खिलाड़ियों ने भी उपस्थित रहना था।

Related Articles

Back to top button