
राजस्थान की एमएसएमई और रिजनल रूरल बैंकों की समीक्षा बैठक लेने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज दो दिवसीय दौरे पर उदयपुर पहुंच रही हैं। जिला प्रशासन ने इस दौरे को लेकर आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। हालांकि पिछले दिनों यहां चाकूबाजी की घटना में एक छात्र की मौत हो गई थी, जिससे क्षेत्र में तनाव का महौल बना हुआ था। हालांकि अब अब स्थिति सामान्य है।
रीजनल रूरल बैंक की मीटिंग में शामिल होंगी वित्त मंत्री
कलेक्टर पोसवाल ने बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री गुरुवार सुबह दिल्ली से प्रस्थान कर 11.20 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगी। वे दोपहर 12.30 बजे रीजनल रूरल बैंक (वेस्ट एण्ड सेन्ट्रल) की समीक्षा बैठक लेंगी। इसके पश्चात अपराह्न 3.30 बजे एयरपोर्ट रोड स्थित स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक कार्यालय का निरीक्षण करेंगी। इसके साथ ही सुखेर औद्यौगिक क्षेत्र पहुंच कर हवेली मार्बल प्राईवेट लिमिटेड का अवलोकन करेंगी।
जीएसटी भवन का करेंगी लोकार्पण, श्रीनाथजी दरबर में भी लगाएंगी ढोक
केन्द्रीय मंत्री का शाम 5 बजे मार्बल भवन में मार्बल कलेस्टर से जुड़ी एमएसएमई यूनिट संचालकों से संवाद कार्यक्रम होगा। इसके बाद होटल देवीगढ़ पहुंच कर रात्रि विश्राम करेंगी। अगले दिन 23 अगस्त को सुबह नाथद्वारा पहुंचकर श्रीनाथजी के दर्शन करेंगी। सुबह 11.15 बजे हिरण मगरी सेक्टर 14 में जीएसटी भवन के लोकार्पण समारोह में भाग लेंगी।
शुक्रवार को मांझी सिडबी के कार्यक्रम में होंगे शामिल
केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतनराम मांझी भी शुक्रवार एक दिवसीय दौरे पर उदयपुर पहुचेंगे। वे दिल्ली से कल प्रातः 9 बजकर 55 मिनट पर विशेष विमान से रवाना होकर 11 बजकर 20 मिनट पर उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे पहुचेंगे। इसके बाद दोपहर तीन बजे भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।




