झारखंडराजनीतिराज्य

रामदास सोरेन बने हेमंत सरकार के नए मंत्री, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

घाटशिला से निर्वाचित विधायक रामदास सोरेन हेमंत मंत्रिमंडल के नए सदस्य बने हैं। उन्होंने आज यानी शुक्रवार (30 अगस्त) को राजभवन में मंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण के दौरान कई दिग्गज रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, हफीजुल हसन, इरफान अंसारी, विधायक कल्पना सोरेन, मुख्य सचिव एल खियांग्ते, कैबिनेट सचिव वंदना दादेल, राज्यपाल के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। शपथ ग्रहण समारोह में रामदास सोरेन के समर्थक एवं परिवार के सदस्य भी पहुंचे थे।

शपथ लेने से पहले शिबू सोरेन से आशीर्वाद लेने पहुंचे थे रामदास सोरेन
मंत्री पद की शपथ लेने से पहले घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन (Ramdas Soren) ने शुक्रवार को सबसे पहले राजधानी रांची में दिशाेम गुरु शिबू सोरेन के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। मंत्री पद की शपथ लेने से पहले विधायक व उनकी पत्नी के पूरे परिवार के सदस्यों के संग गुरूजी के आवास पहुंचे। जहां विधायक व उनकी पत्नी ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया।

Related Articles

Back to top button